नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत, राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया गठबंधन की जीत का दावा

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को जीत मिलेगी। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के सिलसिले में राजीव चंद्रशेखर सोमवार को दीमापुर पहुंचे थे।

दीमापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर का दावा है कि नागालैंड में फिर भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की ही सरकार बनेगी। नागालैंड में सत्ता में वापसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के सिलसिले में राजीव चंद्रशेखर सोमवार को दीमापुर पहुंचे थे। भाजपा के कई और कद्दावर नेता नागालैंड विधानसभा चुनाव प्रसार के लिए आने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मोन टाउन में चुनावी सभा को संबोधित किया है।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर प्रांतों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। नागालैंड के लोग प्रदेश में गठबंधन सरकार से खुश हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन का भारी जनादेश के साथ प्रदेश में दोबारा सत्ता में लौटना तय है।" केंद्रीय मंत्री ने यहां पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया।

Latest Videos

नागालैंड से है राजीव चंद्रशेखर का गहरा रिश्ता
वायुसेना के अधिकारी के पुत्र राजीव चंद्रशेखर का नागालैंड से गहरा रिश्ता है। वह अपने पिता की पोस्टिंग के दौरान बचपन के कुछ अनमोल पल यहां बिताए हैं। इसलिए, नागालैंड के लोगों से वह काफी घुलेमिले हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में आईटी राज्यमंत्री इस महीने दूसरी बार नागालैंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- नागालैंड में बोले अमित शाह- 2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी

नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और चुनाव के परिणाम दो मार्च को आएंगे। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीपीपी और भाजपा क्रमशः 40 और 20 सीटों की साझेदारी के साथ चुनाव मैदान हैं और जीत के प्रबल दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- रावण नहीं रख सकता राम का धनुष, चुनाव चिह्न चुरा सकते हो ठाकरे नाम नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit