
NAGAON Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने नौगांव सीट पर धाकड़ जीत दर्ज की है। उनके नेता प्रद्युत बोरदोलोई ने बीजेपी के सुरेश बोरा को पटखनी दी है। कांग्रेस ने 2 लाख 12 हजार 231 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है।
नौगांव लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े
- कांग्रेस के प्रद्युत बोरदोलोई ने 2019 में जीता था नौगांव लोकसभा चुनाव
- प्रद्युत बोरदोलोई के पास 2019 के चुनाव में 7 करोड़ रु. की दौलत थी
- 2014 में नौगांव सीट पर खिला था कमल, सांसद बने थे राजेन गोहेन
- राजेन गोहेन ने 2014 के इलेक्शन में अपनी चल-अचल संपत्ती 2 करोड़ थी
- बता दें, 2014 के इलेक्शन में राजेन गोहेन पर 1 क्रिमिनल केस दर्ज था
- 1999 से 2014 तक, 4 बार से नौगांव के सांसद बन रहे हैं राजेन गोहेन
- 2004 में राजेन के पास 36 लाख और 2009 में 1 करोड़ की दौलत थी
नोटः नौगांव लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर 1794648 मतदाता थे, जबकि 2014 के चुनाव में 1523881 वोटर थे। कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युत बोरदोलोई 739724 वोट पाकर सांसद बने थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे नंबर पर रहने वाले श्री रूपक शर्मा को 722972 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ16752 वोट था। वहीं, 2014 में नौगोंग की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी राजेन गोहेन को 494146 वोट देकर सांसद बनाया था। कांग्रेस उम्मीदवार जोंजोनाली बरुआ को 350587 वोट मिला था।
नौगांव लोकसभा सीट में कुल 9 विधानसभा सीटों वाली आती हैं। इनमें जागीरोड और राहा (SC) पर BJP, मारीगांव पर बीजेपी, लहरीघाट पर कांग्रेस, नौगांव पर बीजेपी, बरहमपुर पर असम गण परिषद, जमुनामुख पर AIUDF, होजाई पर BJP और लुमडिंग पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।2011 की जनगणना के अनुसार असम के नौगांव सीट पर कुल जनसंख्या 25 लाख 26 हजार 30 है। 83.83 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 16.17 फीसदी शहरी आबादी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.