बारात में जिंदा कोबरा के साथ नागिन डांस कर रहे थे युवक, पांच लोगों पर भारी पड़ गई यह गलती

Published : Apr 28, 2022, 04:28 PM IST
बारात में जिंदा कोबरा के साथ नागिन डांस कर रहे थे युवक, पांच लोगों पर भारी पड़ गई यह गलती

सार

ओडिशा के मयूरभंज जिले में उत्साही युवा बारात में नागिन डांस के लिए सपेरे को ही ले आए। जिंदा सांप डीजे की तेज धुन के चलते सहमा था। इस बीच किसी ने वन विभाग काे सूचना दी तो पूरा खेल बिगड़ गया।  

बारीपदा (ओडिशा)। शादियों का सीजन चल रहा हो और नागिन डांस (Nagin Dance with cobra) न देखने को मिले, यह लगभग नामुमकिन है। आमतौर पर शादियों में डांस करते हुए युवा ही नागिन बने दिखते हैं, लेकिन ओडिशा की एक बारात में नागिन डांस में जिंदा कोबरा डांस करता नजर आया। जी हां... यहां मयूरभंज जिले में जिंदा कोबरा के साथ डांस करने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पांच लोगों के िखलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है।   

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जिंदा कोबरा के साथ नागिन डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि करंजिया शहर में बाराती संपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे हैं, जिसका ढक्कन खुला है। इस टोकरी में से सांप नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बारात में खासतौर पर नागिन डांस के लिए युवओं ने इस सांप को किराये पर लिया था अौर सपेरा बुलाया था। 

दहशत में आए लोगों ने वन विभाग को दी सूचना
बारात के बीच सांप को देखत स्थानीय लोग और बाराती दहशत में आए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची टीम ने कोबरा को मुक्त कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग करने के लिए संपेरे समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और वन्यजीव संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सांप हेल्पलाइन के संयोजक शुभेंदु मलिक के मुताबिक वीडियो में दिख रहा है कि सांप तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक की वजह से सहमा है। उन्होंने कहा- संभवत: सपेरे ने कोबरा के जहर के दांत भी निकाल दिए होंगे। इस तरह की गतिविधि अवैध है। अधिकारियों ने बताया कि मैं इस तरह के कृत्य के लिए दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें रूसी सैनिकोंं की घिनौनी करतूत: यूक्रेन की लड़की से किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो बोली- बच्चे को जरूर जन्म दूंगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट