बारात में जिंदा कोबरा के साथ नागिन डांस कर रहे थे युवक, पांच लोगों पर भारी पड़ गई यह गलती

ओडिशा के मयूरभंज जिले में उत्साही युवा बारात में नागिन डांस के लिए सपेरे को ही ले आए। जिंदा सांप डीजे की तेज धुन के चलते सहमा था। इस बीच किसी ने वन विभाग काे सूचना दी तो पूरा खेल बिगड़ गया।  

बारीपदा (ओडिशा)। शादियों का सीजन चल रहा हो और नागिन डांस (Nagin Dance with cobra) न देखने को मिले, यह लगभग नामुमकिन है। आमतौर पर शादियों में डांस करते हुए युवा ही नागिन बने दिखते हैं, लेकिन ओडिशा की एक बारात में नागिन डांस में जिंदा कोबरा डांस करता नजर आया। जी हां... यहां मयूरभंज जिले में जिंदा कोबरा के साथ डांस करने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पांच लोगों के िखलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है।   

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जिंदा कोबरा के साथ नागिन डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि करंजिया शहर में बाराती संपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे हैं, जिसका ढक्कन खुला है। इस टोकरी में से सांप नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बारात में खासतौर पर नागिन डांस के लिए युवओं ने इस सांप को किराये पर लिया था अौर सपेरा बुलाया था। 

Latest Videos

दहशत में आए लोगों ने वन विभाग को दी सूचना
बारात के बीच सांप को देखत स्थानीय लोग और बाराती दहशत में आए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पहुंची टीम ने कोबरा को मुक्त कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग करने के लिए संपेरे समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और वन्यजीव संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सांप हेल्पलाइन के संयोजक शुभेंदु मलिक के मुताबिक वीडियो में दिख रहा है कि सांप तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक की वजह से सहमा है। उन्होंने कहा- संभवत: सपेरे ने कोबरा के जहर के दांत भी निकाल दिए होंगे। इस तरह की गतिविधि अवैध है। अधिकारियों ने बताया कि मैं इस तरह के कृत्य के लिए दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें रूसी सैनिकोंं की घिनौनी करतूत: यूक्रेन की लड़की से किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो बोली- बच्चे को जरूर जन्म दूंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh