नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

Nagpur Violence Faheen Khan Property Demolished: नागपुर दंगों के आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Nagpur Violence Faheen Khan Property Demolished: औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान नागपुर में हिंसा हुई। अब इस हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर देवेंद्र फडणवीस कड़ी कार्रवाई करने की है। फहीम खान के उपर आरोप है कि वह नागपुर दंगों का मास्टरमाइंड है। फिलहाल, वह पुलिस हिरासत में है।

फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर

नागपुर में हुए दंगों के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ दिया है। नागपुर के संजय बाग कॉलोनी स्थित उनके घर के एक हिस्से को अवैध घोषित किया गया था। घर की नाप-नपाई के बाद, प्रशासन ने बुलडोज़र से अवैध हिस्से को गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Latest Videos

 

पत्नी जहीरुननिसा के नाम पर है ये मकान

नागपुर महानगर पालिका (NMC) ने 21 मार्च को फहीम खान को नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि 86.48 वर्ग मीटर का यह घर उनकी पत्नी जहीरुननिसा के नाम पर है और यह अवैध है। NMC के अधिकारियों ने 20 मार्च को घर का निरीक्षण किया था और पाया कि यह महाराष्ट्र क्षेत्रीय और टाउन प्लानिंग एक्ट, 1966 का उल्लंघन है। अधिकारियों ने बताया कि इस घर का कोई बिल्डिंग प्लान पास नहीं है जिसके कारण ये जमीन अवैध है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की शिकायतें की थीं लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को पड़ा महंगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे