नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

Published : Mar 24, 2025, 11:28 AM ISTUpdated : Mar 24, 2025, 12:43 PM IST
nagpur violence

सार

Nagpur Violence Faheen Khan Property Demolished: नागपुर दंगों के आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Nagpur Violence Faheen Khan Property Demolished: औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान नागपुर में हिंसा हुई। अब इस हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर देवेंद्र फडणवीस कड़ी कार्रवाई करने की है। फहीम खान के उपर आरोप है कि वह नागपुर दंगों का मास्टरमाइंड है। फिलहाल, वह पुलिस हिरासत में है।

फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर

नागपुर में हुए दंगों के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ दिया है। नागपुर के संजय बाग कॉलोनी स्थित उनके घर के एक हिस्से को अवैध घोषित किया गया था। घर की नाप-नपाई के बाद, प्रशासन ने बुलडोज़र से अवैध हिस्से को गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

 

पत्नी जहीरुननिसा के नाम पर है ये मकान

नागपुर महानगर पालिका (NMC) ने 21 मार्च को फहीम खान को नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि 86.48 वर्ग मीटर का यह घर उनकी पत्नी जहीरुननिसा के नाम पर है और यह अवैध है। NMC के अधिकारियों ने 20 मार्च को घर का निरीक्षण किया था और पाया कि यह महाराष्ट्र क्षेत्रीय और टाउन प्लानिंग एक्ट, 1966 का उल्लंघन है। अधिकारियों ने बताया कि इस घर का कोई बिल्डिंग प्लान पास नहीं है जिसके कारण ये जमीन अवैध है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की शिकायतें की थीं लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को पड़ा महंगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब
DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे