राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने Bengaluru Fights Corona के अगले चरण की शुरुआत की

Published : May 22, 2021, 05:29 PM ISTUpdated : May 22, 2021, 05:31 PM IST
राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने Bengaluru Fights Corona के अगले चरण की शुरुआत की

सार

कोरोना की दूसरी लहर से बेंगलुरु के लोगों को बचाने के लिए राज्यसभा सांसद और नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी राजीव चंद्रशेखर ने  BBMP के साथ मिलकर आज Bengaluru Fights Corona के अगले चरण की शुरुआत की। 

बेंगलुरु. कोरोना की दूसरी लहर से बेंगलुरु के लोगों को बचाने के लिए राज्यसभा सांसद और नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी राजीव चंद्रशेखर ने  BBMP के साथ मिलकर आज Bengaluru Fights Corona के अगले चरण की शुरुआत की। 

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन ने दीनबंधुनगर के गरीब और कोरोना की चपेट में आए लोगों को इम्युनिटी किट्स दान दिए। इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मेयर गौतम कुमार और सर सीवी रमन हॉस्पिटल इंद्रानगर के मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉ राधाकृष्णा ने की। इस दौरान अन्य ग्रुप्स ने भी समर्थन दिया। 



इन किट्स में पैरासिटामोल डोलो- 500mg, विटामिट सी, विथ जिंक, जिंकोविट, ओआरएस, मास्क और सैनिटाइजर थे। इन किट्स को बांटने का उद्देश्य कोरोना महामारी में लोगों को सुरक्षित रखने का है। नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन का उद्देश्य आने वाले हफ्तों में ऐसे ही क्षेत्रों में करीब ऐसी ही 1 लाख किट्स बांटने का है। 


 
फाउंडेशन द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने, नागरिकों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने, ऑक्सीमीटर और कॉन्सेंट्रेटर जैसे स्वास्थ्य उपकरणों, वैक्सीन शिविरों का आयोजन करने जैसे कार्य पहले की तरह ही जारी रहेंगे। 

कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा बेंगलुरु
बेंगलुरु कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कोरोना मरीजों की बड़ी जरूरत है। एनबीएफ ने अभी तक 20 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वितरित किए हैं। फाउंडेशन का प्रयास है कि इसे आगे भी जारी रखा जाएगा, जिससे बेंगलुरु के लोगों की जान बचाई जा सके। 

नम्मा फाउंडेशन के बारे में
नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो बेंगलुरु के नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करता है। यह बेहतर बेंगलुरु की वकालत और सक्रियता के माध्यम से इस दिशा में काम कर रहा है। फाउंडेशन नागरिकों के लिए शहर की योजनाओं और शासन में भाग लेने, भ्रष्टाचार से लड़ने और सार्वजनिक धन और सरकारी संपत्ति की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज