Covid 19: जिंदगियां बचा रहा नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन, सांसद राजीव चंद्रशेखर ने दिए 15 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स

कोविड मरीजों की जिंदगियों को बचाने के लिए नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन ने ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर देकर मदद अभियान शुरू किया है। फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी व सांसद राजीव चंद्रशेखर ने 15 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स को सांसद तेजस्वी सूर्या को डोनेट किया। एमपी तेजस्वी सूर्या फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर ऐसे कोविड पाॅजिटिव मरीजों की मदद करेंगे जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है।
 

बेंगलुरू। कोविड मरीजों की जिंदगियों को बचाने के लिए नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन ने ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर देकर मदद अभियान शुरू किया है। फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी व सांसद राजीव चंद्रशेखर ने 15 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स को सांसद तेजस्वी सूर्या को डोनेट किया। एमपी तेजस्वी सूर्या फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर ऐसे कोविड पाॅजिटिव मरीजों की मदद करेंगे जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

बेंगलुरू में महामारी की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ी

Latest Videos

बेंगलुरू में महामारी की वजह से कोविड से बचाव की दवाइयों व ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। यहां अधिक से अधिक आॅक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक जिंदगियों को बचाई जा सके। 

एनबीएफ कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आया 

नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन कोविड महामारी के शिकार लोगों की मदद के लिए पिछले वर्ष से ही काम कर रहा है। फाउंडेशन ने अपने सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 24 करोड़ रुपये जनसहयोग से एकत्र किया। लाॅकडाउन के दौरान इस धन से फाउंडेशन ने करीब 4.5 लाख लोगों तक फूड व अन्य सामान की मदद पहुंचाई। 

वैक्सीनेशन में बड़े स्तर पर कर रहा सहयोग

फाउंडेशन कोविड मरीजों को ऑक्सीजन आदि उपलब्ध कराकर सहायता करने के साथ वैक्सीनेशन में भी बड़े स्तर पर सहयोग में लगा हुआ है। एनबीएफ बीबीएमपी, प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर्स, रोटरी, अपार्टमेंट या कांप्लेक्सेस व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर विभिन्न वार्ड व मोहल्लों में लोगों को वैक्सीन लगवाने में सहयोग करने में लगा है। 
फाउंडेशन को सहयोग कर सकते हैं
नम्मा फाउंडेशन का सहयोग कर लाखों लोगों की मदद की जा सकती है। कोई भी कारपोरेट या व्यक्ति संस्था को सहयोग कर सकता है। हर प्रकार का सहयोग 80जी इन्कमटैक्स छूट मिलेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी