PIB Fact Check: केंद्र सरकार का कोविड डेटा को कम करने के लिए राज्यों पर दबाव, फैक्ट चेक में फर्जी निकला दावा

Published : Apr 26, 2021, 06:17 PM IST
PIB Fact Check: केंद्र सरकार का कोविड डेटा को कम करने के लिए राज्यों पर दबाव, फैक्ट चेक में फर्जी निकला दावा

सार

कोरोना महामारी के आंकड़ों को कम करके सार्वजनिक किया जा रहा है। केंद्र सरकार आंकड़ों को छिपाने के लिए राज्यों पर दबाव बना रही है। ऐसे आरोपों को पीआईबी ने खारिज कर दिया है। फैक्ट चेक में पीआईबी ने इसे फेक न्यूज बताया है। 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के आंकड़ों को कम करके सार्वजनिक किया जा रहा है। केंद्र सरकार आंकड़ों को छिपाने के लिए राज्यों पर दबाव बना रही है। ऐसे आरोपों को पीआईबी ने खारिज कर दिया है। फैक्ट चेक में पीआईबी ने इसे फेक न्यूज बताया है। 

 

 

पीआईबी ने दी जानकारी

प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों के लिए राज्य सरकारें स्वतंत्र हैं। केंद्र का कोविड के डेटा पर कोई नियंत्रण नहीं है। राज्य सरकारें जो आंकड़ें देती है, उन आंकड़ों पर ही केंद्र सरकार भी काम करती है। केंद्र सरकार आंकड़ों को नियंत्रित नहीं कर सकता। 

Read this also:

हॉस्पिटल्स ने केजरीवाल को HC में किया एक्सपोज, बताया- कैसे दिल्ली सरकार की गलतियों से ध्वस्त हुआ सिस्टम

CDS ने PM मोदी को बताया- कोरोना संकट में 'हनुमान' बनेंगे सेना के रिटा. डॉक्टर्स, ऑफीसर्स और स्टाफ

Good News: न्यू RT-PCR से आएगी जांच में तेजी, ICMR ने न्यू टेस्टिंग प्रासेस को दी मंजूरी

आस्ट्रेलियन क्रिकेटर पैट कमिंस ने ऑक्सीजन के लिए दिए 50 हजार डाॅलर, हिमाचल देगा दिल्ली को O2

PREV

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन में एक पिता की हिम्मत: रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को पहुंचाया 800 km दूर स्कूल
SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?