
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले पुलिस कॉन्टेबल ने राहुल गांधी की आइकिडो ब्लैक बेल्ट की तस्वीर देखी होती तो 6 लाख 40 हजार रुपए जीत गए होते। हम बात कर रहे हैं केबीसी 11 की, जिसमें कॉन्टेबल नेरंद्र कुमार राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए और 6 लाख 40 हजार रुपए हार गए और गेम से बाहर हो गए।
नरेंद्र कुमार से क्या सवाल पूछा गया?
यूपी के रहने वाले नरेंद्र कुमार से अमिताभ बच्चन ने पूछा, 17वीं लोकसभा के इनमें से कौन से सदस्य जापानी मार्शल आर्ट आइकिडो में ब्लैक बेल्ट धारक हैं? चार विकल्पों में अनुराग ठाकुर, गौतम गंभीर, राहुल गांधी और तेजस्वी सूर्या का नाम था। प्रतिभागी ने तेजस्वी सूर्या का नाम बताया।
राहुल गांधी हैं आइकिडो में ब्लैक बेल्ट, 2017 में सामने आई थी यह तस्वीर
राहुल आइकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं। नवंबर 2017 में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें वे आइकिडो की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए थे। राहुल गांधी ने बताया था कि वह रोज एक घंटे आइकिडो की प्रैक्टिस करते हैं।
नरेंद्र ने जीते सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए
केबीसी में राहुल से जुड़े सवाल का गलत जवाब देने पर नरेंद्र शो से बाहर हो गए और 3 लाख 20 हजार रुपए जीत कर अपने घर चले गए। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, भाई। मैं आपके लिए बहुत दुखी हूं। मैं कामना करता हूं कि काश में आइकिडो में ब्लैक बेल्ट होता तो आज आप अमीर आदमी बन जाते।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.