उजबेकिस्तान में हो सकती है PM नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच उजबेकिस्तान में मुलाकात हो सकती है। दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन की बैठक (SCO summit) में शामिल होंगे।
 

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात उजबेकिस्तान में हो सकती है। उजबेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक (SCO summit) होने वाली है। इसमें दोनों नेता शामिल होने वाले हैं। राजनयिक सूत्रों के अनुसार बैठक की साइडलाइन में मोदी और शरीफ की भेंट हो सकती है। शरीफ अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। SCO समिट 15-16 सितंबर को होगी। इस दौरान संगठन के नेता क्षेत्र की चुनौतियों पर बातचीत करेंगे। 

बिलावल भुट्टो ने कहा- बैठक निर्धारित नहीं 
सूत्रों के अनुसार शरीफ सम्मेलन के दौरान चीन, रूस और ईरान के राष्ट्रपतियों के साथ-साथ नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं। 28 जुलाई की बैठक में एससीओ के विदेश मंत्रियों ने दोहराया कि एससीओ के राष्ट्र प्रमुख शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तानी और भारतीय नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- 20000 पशुओं के कटे सिर से शुरू होती है TMC के इस लीडर की स्टोरी, सरेआम घर जलाने की धौंस देता था

क्या है शंघाई सहयोग संगठन?
शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 15 जून 2001 को हुआ था। चीन, रूस, कजाकस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना, नस्लीय व धार्मिक चरमपंथ से निबटना, ऊर्जा पूर्ति से जुड़े मामलों पर ध्यान देना और आतंकवाद से लड़ना है। भारत और पाकिस्तान 2017 में SCO के पूर्णकालिक सदस्य बने थे। वर्तमान में SCO के 8 सदस्य देश (चीन, कजाकस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान हैं) है। इसके अलावा चार ऑब्जर्वर देश (अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया) हैं।

यह भी पढ़ें- बेहद खास तरीके से मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, PMO में काम करने वाले सफाईकर्मी-माली की बेटियों ने PM को बांधी राखी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग