भारत की यात्रा पर आए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, नरेंद्र मोदी के साथ देखेंगे क्रिकेट मैच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज के साथ टेस्ट मैच देखेंगे। इस दौरान दोनों नेता गोल्फ कार की सवारी करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। बुधवार को वह अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एंथोनी अल्बनीज के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को देखने जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बनीज के आगमन को देखते हुए अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी ने पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम आए थे। इस स्टेडियम की क्षमता 1.10 लाख लोगों की है। यह पहली बार है जब पीएम स्टेडियम का नाम बदलने के बाद यहां टेस्ट मैच देखेंगे।

Latest Videos

गोल्ड प्लेटेड गोल्फ कार में होंगे सवार
भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरा होने के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम भारत आए हैं। दोनों प्रधानमंत्री गोल्ड प्लेटेड गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का राउंड से सकते हैं। नेशनल गेम्स के दौरान पीएम इसी गोल्फ कार में सवार हुए थे।

मैच देखने आ सकते हैं एक लाख लोग
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले टेस्ट मैच को देखने के लिए एक लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके चलते सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। SPG (Special Protection Group) ने स्टेडियम का चार्ज अपने हाथ में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- AAP का आरोप जेल में है मनीष सिसोदिया को मारने की साजिश, दिल्ली जेल विभाग ने कहा- सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम

सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण बुधवार को दोनों टीमों का वैकल्पिक अभ्यास सत्र लोग नहीं देख सके। यह पूछने पर कि क्या दो राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी और स्टेडियम के पूरी तरह से भरने से खिलाड़ियों पर अधिक दबाव होता है? भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमलोग अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा, “हां, दोनों देशों के प्रधानमंत्री आ रहे हैं। जाहिर है, खिलाड़ियों के लिए यह एक रोमांचक समय है। हमारा ध्यान इस बात है कि कैसे टॉप पर आना है।”

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद टेस्ट में क्या घास करेगी बड़ा कमाल? जानें चौथे टेस्ट मैच में कैसे तय होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दावेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts