
PM Modi Birthday Special: पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं। 17 जनवरी, 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्मे नरेन्द्र मोदी कई सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 2014 में देश की जनता ने उन्हें केंद्र का जिम्मा दिया। प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसने उन्हें न सिर्फ भारत, बल्कि वर्ल्ड लीडर के तौर पर स्थापित किया। पीएम बनने के बाद मोदी ने अपने जीवन में कई माइलस्टोन पार किए, जानते हैं उनके बारे में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 से लगातार मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर में टॉप पर रहे हैं। उनकी एवरेज अप्रूवल रेटिंग लगभग 75% है, जो कई बार 80% तक भी पहुंच जाती है।
ये भी देखें : PM मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर, लिस्ट में कहां हैं US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप?
9 जुलाई 2025 तक, पीएम मोदी को दुनियाभर के अलग-अलग देशों से 27 नागरिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। यही वजह है कि नरेन्द्र मोदी इतिहास में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले भारतीय नेता बन गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीन आम चुनाव जीतने और लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को 4,078 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर लगातार सेवा देकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा। इंदिरा गांधी का लगातार कार्यकाल 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक 4,077 दिन का था। मोदी 26 मई 2014 से प्रधानमंत्री हैं और यह रिकॉर्ड लगातार सेवा के आधार पर है। वे भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
अगस्त 2025 तक, पीएम मोदी भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में राज्य और केंद्र में निर्वाचित सरकार के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख हैं, जो 8730 दिनों तक पद पर रहे हैं।
अगस्त 2025 तक, पीएम मोदी भारत के सभी मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्रियों में राज्य और केंद्र में निर्वाचित सरकार के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख भी हैं। वे सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के बाद 23 साल, 10 महीने और 25 दिनों तक पद पर रहे हैं।
2014 में पीएम बनने से काफी पहले, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री पद की भूमिका के लिए भारत के लोगों की पहली पसंद थे। तब से अब तक मोदी की लोकप्रियता में दोगुना इजाफा हुआ है। मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के 2012 एडिशन में, 24% लोग नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते थे। वहीं, MOTN 2025 सर्वे के हालिया एडिशन पर गौर करें तो अब 52% लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शीर्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जबकि राहुल गांधी (25%) और अन्य संभावित उम्मीदवार काफी पीछे हैं।
ये भी पढ़ें : PM मोदी: 11 साल, 78 देश, 92 विदेश यात्राएं...1 जगह तो ऐसी जहां 10 बार जा चुके प्रधानमंत्री
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.