PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि आखिर जी20 की 200 मीटिंग्स आखिर क्यों देशभर के अलग-अलग राज्यों और शहरों में हुईं।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
…ताकि दुनिया मेरे राज्यों की ताकत देखे
PM मोदी ने कहा- मैं मानता हूं कि आनेवाले दिनों में भारत की ग्रोथ में बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन टूरिज्म सेक्टर का होनेवाला है। जी20 में मैंने अनुभव किया। मेरी कोशिश थी की जी20 के द्वारा मेरे राज्यों को पूरी दुनिया में एक्सपोजर मिले। दुनिया मेरे राज्यों की ताकत को देखे। इसलिए हमने जी20 की करीब 200 मीटिंग्स देश की अलग-अलग जगहों पर की। इससे दुनिया के लोगों को लगा कि हिंदुस्तान यानी दिल्ली नहीं, हिंदुस्तान यानी आगरा नहीं, हिंदुस्तान यानी बहुत कुछ है। आज दुनिया के किसी भी देश के नेता आते हैं तो मैं उन्हें उन स्टेट्स में लेकर जाता हूं।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview