जैसलमेर में IAF का टोही विमान हुआ बड़े हादसे का शिकार, राजस्थान में क्रैश हुआ UAV प्लेन, जानें ताजा हालात

राजस्थान के जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला क्षेत्र में इंडियन एयरफोर्स (IAF) का UAV प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है।

sourav kumar | Published : Apr 25, 2024 5:40 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 11:18 AM IST

IAF UAV Crash: राजस्थान के जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला क्षेत्र में इंडियन एयरफोर्स (IAF) का UAV प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन हर दिन की तरह  उड़ान भर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जानमाल की खबर नहीं आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ एयरफोर्स की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इसके अलावा उनके साथ फायर ब्रिगेड की एक टीम में भी पहुंची है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते के साथ ही टोही विमान के मलबे में लगी आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। रिपोर्ट के मुताबिक, जो टोही विमान हादसे का शिकार हुआ है, वो जासूसी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि जैसलमेर से पाकिस्तान का बॉर्डर सटा हुआ। इसके लिए भारतीय वायु सेना लगातार सीमा पर कड़ी नजर रखने के लिए जासूसी विमान का इस्तेमाल करता है।

हादसे पर भारतीय वायुसेना का बयान

मानवरहित प्लेन के क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: गुपचुप तरीके से US ने यूक्रेन को दिया ऐसा हथियार, जो रूसी सेना के उड़ा देगा होश, जानें क्या है वो बला?

Share this article
click me!