सार
बीते 2 साल से भी ज्यादा वक्त से जारी रूस और यूक्रेन के युद्ध में अमेरिका लगातार सक्रिय रूप से यूक्रेन की मदद कर रहा है। इन बीते वक्त में अमेरिका ने यूक्रेनी सेना के एक से बढ़कर एक हथियारों का जखीरा पहुंचाया है।
रूस-यूक्रेन युद्ध। बीते 2 साल से भी ज्यादा वक्त से जारी रूस और यूक्रेन के युद्ध में अमेरिका लगातार सक्रिय रूप से यूक्रेन की मदद कर रहा है। इन बीते वक्त में अमेरिका ने यूक्रेनी सेना के एक से बढ़कर एक हथियारों का जखीरा पहुंचाया है, जिसका इस्तेमाल व्लादिमीर पुतिन की सेना को खत्म करने के लिए किया जा रहा है। हाल ही में जो बाइडेन सरकार ने मार्च में मदद के तौर पर सैन्य सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में यूक्रेन को गुपचुप तरीके से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भेजीं है। इस हथियार का इस्तेमाल यूक्रेनी सेना ने दो बार जंग की मैदान में किया भी है।
लंबी दूरी की आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) नाम की बैलिस्टिक मिसाइल यूक्रेन को मुहैया कराई गई है। ये 300 किमी (186 मील) दूर तक के लक्ष्य को मार सकती है, जो मध्य दूरी के ATACMS की सीमा से लगभग दोगुनी है। इससे पहले अमेरिका ने मिडिल रेंज वाली ATACMS की सप्लाई बीते साल दिसंबर में शुरू किया था। वहीं अमेरिका लंबी दूरी वाली ATACMS मिसाइल भेजने से झिझक रहा था। उन्हें डर था कि कही ने मिसाइल के तेज हमले से जंग ज्यादा न भड़क जाए, लेकिन इन सब चिंताओं को दरकिनार करते हुए US ने लंबी दूरी वाली मिसाइल यूक्रेनी सेना को भेज ही दी।
व्हाइट हाउस ने मिसाइल को लेकर दी जानकारी
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने ATACMS मिसाइल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कुछ भेज दिया है, हम और भेजेंगे। बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने मिसाइलों की डिलीवरी को मंजूरी देते हुए 300 मिलियन डॉलर की सहायता पैकेज में ATACMS की खेप को शामिल किया है। इस महीने भेजे गए हथियारों का इस्तेमाल 17 अप्रैल को क्रीमिया के दज़ानकोई में एक हवाई क्षेत्र पर हमला करने के लिए किया गया था, जिसे रूस ने 2014 में यूक्रेन से जब्त कर लिया था। उनका इस्तेमाल इस सप्ताह दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में, बर्डियांस्क के कब्जे वाले शहर के पास रूसी सेना के खिलाफ भी किया गया था।
ATACMS मिसाइल की खासियत
ATACMS एक लंबी दूरी की गाइडेड मिसाइल है, जो युद्धक्षेत्र में तबाही मचाने के लिए मशहूर है। हर एक ATACMS मिसाइल को एक जैसे दिखने वाले MLRS लॉन्च पॉड में पैक किया जाता है। इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगी हुई है, जो इसे बेहतरीन गाइडेड मिसाइल बनाता है।इसमें WDU18, 500-lb क्लास ब्लास्ट फ़्रेग्मेंटेशन वारहेड लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: कनाडा में मोस्ट वांटेड है भारतीय मूल का ये शख्स, पुलिस ने रखा है 30 लाख का इनाम