सार

। दुनिया में किसी भी कोने में अपराधियों के प्रति पुलिस प्रशासन हमेशा से सख्ती बरतने का काम करती है। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो। हाल ही में कनाडा में भारतीय मूल के शख्स धरम सिंह धालीवाल की खूब चर्चा है।

कनाडा मोस्ट वांटेड। दुनिया में किसी भी कोने में अपराधियों के प्रति पुलिस प्रशासन हमेशा से सख्ती बरतने का काम करती है। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो। हाल ही में कनाडा में भारतीय मूल का शख्स धरम सिंह धालीवाल की खूब चर्चा है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने 21 साल की पवनप्रीत कौर नाम की महिला का कत्ल कर दिया है। इसके बाद से वो भागा हुआ है, जिसके बाद कनाडाई पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर देश के 25 मोस्ट वांटेड के लिस्ट में डाल दिया है। इसके अलावा पुलिस ने घोषणा की है कि धालीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति को 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि धालीवाल को अंतिम बार मिसिसॉगा ओंटारियो में देखा गया था। वो उसका होम टाउन भी है। वो हथियारबंद एक खतरनाक अपराधी है। पील पुलिस ने उस पर फ़र्स्ट-डिग्री मर्डर के आधार पर वारंट जारी कर चुकी है, जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई है। धरम धालीवाल को बी ऑन द लुक आउट के लिस्ट में रखा गया है। ये लिस्ट ऐसे अपराधियों के लिए जारी की जाती है, जो देश में मोस्ट वांटेड की लिस्ट में होते हैं। कनाडा की पुलिस वांटेड क्रिमिनल को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया और सिटीजन की मदद लेती है।

कब हुई पवनप्रीत कौर की हत्या?

21 वर्षीय पवनप्रीत कौर की हत्या आज से लगभग दो साल पहले दिसंबर 2022 में  ब्रैम्पटन, ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) में स्थित एक पेट्रो-कनाडा गैस स्टेशन कर दी गई थी। उसके ऊपर कई राउंड गोलियों के फायर किया गया था। मर्डर के पहले धालीवाल पर कौर के खिलाफ घरेलू-संबंधित अपराधों का आरोप लगाया गया था। धालीवाल ने पुलिस से बचने के लिए कौर की हत्या से पहले आत्महत्या की साजिश भी रची थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि रम धालीवाल जानबूझकर सितंबर 2022 में लापता हो गया, लेकिन जांच से पता चला है कि वो पवनप्रीत कौर के मर्डर का हिस्सा था। इस क्रम में बीते साल अप्रैल में PRP के होमिसाइड ब्यूरो ने फर्स्ट डिग्री मर्डर के लिए 31 वर्षीय धालीवाल की गिरफ्तारी के वारंट की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: Watch Video: गुस्से में लाल-पीली हुई पाकिस्तानी महिला, ट्रैफिक पुलिस पर चढ़ा दी गाड़ी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो