सार

इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना जनवरी में हुई थी और महिला के खिलाफ आरोप दायर किए गए थे। हालांकि, मौजूदा वक्त में महिला ड्राइवर कथित तौर पर विदेश भाग गई है।

पाकिस्तानी वीडियो। हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें गुस्से में आकर महिला ने ट्रैफिक अधिकारी पर गाड़ी चढ़ा दी। मामला देश की राजधानी इस्लामाबाद का है, जब महिला ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश। हालांकि, गलती की बावजूद महिला गुस्से में मौजूद अधिकारियों से बहस करती और गालियां भी देती।

इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना जनवरी में हुई थी और महिला के खिलाफ आरोप दायर किए गए थे। हालांकि, मौजूदा वक्त में महिला ड्राइवर कथित तौर पर विदेश भाग गई है। इस पर पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला की हरकतें गलत थीं और उसे परिणाम भुगतने चाहिए। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि आरोपी महिला एंकर पर्सन अमीर मतीन की पत्नी है। इस पर हामिद मीर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। ये सारी बातें गलत है।

 

 

आरोपी महिला पर कई धाराओं के केस दर्ज

इस्लामाबाद पुलिस ने महिला के अभद्र व्यवहार पर एक्शन लेते हुए रावलपिंडी जिले के नसीराबाद पुलिस स्टेशन में पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की धारा 279, 189, 337जी और 427 के तहत पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त महिला होंडा सिविक चला रही थी और इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ तीखी बहस कर रही थी।

ये भी पढ़ें: Watch Video: पाकिस्तान में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़, भगवान हनुमान के मंदिर को टॉयलेट में किया तब्दील