PM Modi Interview: केरल में जमीनी स्तर पर कैसे काम कर रही मोदी सरकार, पीएम ने खुद बताया

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केरल में बीजेपी सरकार किस तरह ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है। भाजपा का वोट प्रतिशत भी दोगुने से ज्यादा हो गया है।

Ganesh Mishra | Published : Apr 22, 2024 7:08 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 12:41 PM IST

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

केरल में आई आपदा में सबसे ज्यादा काम हमारे लोगों ने किया

PM मोदी ने कहा- चुनाव में क्या होता है इसके आधार पर हमारी पार्टी सेवा नहीं कर पा रही है, ऐसा नहीं है। आप देखिए, पिछले दिनों जब भी केरल में आपदा आई, सर्वाधिक लोग अगर मैदान में रहकर जिन्होंने काम किया तो हमारे लोगों ने किया। इसलिए आज स्थिति ये है कि केरल में लेफ्ट की जमीन खिसक रही है और वहां की जनता को पता चल रहा है कि वहां के मतदाताओं की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। एलडीएफ-यूडीएफ तमिलनाडू में इकट्ठा, जबकि केरल में आमने-सामने। अब एशियानेट तमिलनाडु में खबर देगा कि साथ हैं, एशियानेट केरल में खबर देगा कि लड़ रहे हैं। तो इससे लोगों को विश्वास टूट जाता है।

केरल में BJP का वोट प्रतिशत 6 से बढ़कर 15

PM मोदी ने आगे कहा- 2011 विधानसभा चुनाव में एनडीए को 6 परसेंट वोट मिला था। 2014 के बाद लोकसभा, विधानसभा, लोकल बॉडी हर चुनाव में बीजेपी को करीब-करीब 15 परसेंट वोट मिल रहा है। मतलब हम लगातार प्रगति कर रहे हैं। लेकिन वही एक मापदंड नहीं है। हम जिस प्रकार वहां के लोगों की सेवा करते हैं, भरपूर करते हैं और करते रहेंगे। मैं मानता हूं कि गुड गवर्नेंस और नैरेटिव मिसइन्फॉर्मेशन, इसके बीच में लड़ाई है। इन्होंने हवा बना दी थी कोविड में बहुत सफलता की, लेकिन सबसे ज्यादा लोग केरल में ही मरे। तो आप मीडिया को कंट्रोल करके हवा फैला दोगे, इससे नीचे की स्थितियां सुधरती नहीं हैं।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!