PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हेल्थकेयर सेक्टर पर बात करते हुए बताया कि अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले हर नागरिकों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
मैं असंतोष पालता हूं, ताकि नया करने की प्रेरणा मिले
पीएम मोदी ने हेल्थकेयर सेक्टर पर बात करते हुए कहा- जिस दिन मोदी सैटिस्फाई हो जाए न तो आप लिख लेना कि आपको उसको श्रद्धांजलि देनी है। मैं जीवन के आखिरी पल तक असंतोष को पालता रहता हूं। मेरे भीतर मैं कभी संतोष आने नहीं देता हूं। क्यों मैं वो असंतोष पालता हूं, ताकि मुझे नया करने की प्रेरणा मिले। मुझे बहुत कुछ करना है। जहां तक हेल्थ का सवाल है, गरीब परिवारों तक क्वालिटी हेल्थकेयर की पहुंच ये मेरे लिए बहुत अहम है। भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत है। 60 करोड़ से अधिक लोगों को बेस्ट ट्रीटमेंट, अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में दिलवाना हमारा लक्ष्य है। मान लीजिए केरल का कोई व्यक्ति अहमदाबाद गया और वहां बीमार हो गया तो सिर्फ उसको मोदी का कार्ड दिखाना है और उसे वहां ट्रीटमेंट मिल जाएगा।
अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड
PM मोदी ने आगे कहा- 2014-15 में एवरेज हर आदमी को हेल्थ पर अपनी जेब से 62 परसेंट खर्च करना पड़ता था। आज वो कम होते-होते 47 परसेंट हो गया है। आयुष्मान भारत योजना से लाभार्थियों के करीब सवा लाख करोड़ रुपए बचे हैं। 70 साल से ज्यादा उम्र का देश का कोई भी नागरिक हो, उसे अब आयुष्मान कार्ड मिलेगा। उसके इलाज की पूरी जिम्मेवारी भारत सरकार लेगी। 2014 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, आज बढ़कर 706 हो गए हैं। 2014 में एमबीबीएस सीटों की संख्या 51 हजार थी, अब वो एक लाख से ज्यादा हो चुकी है। डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी तो गांवों तक अच्छा इलाज मिल सकेगा। यानी हेल्थ सेक्टर को हमने व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया है।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview