PM Modi Interview: इंडिया ग्रोथ स्टोरी को सपोर्ट करेगा फ्रीबीज सिस्टम? फ्रीबीज पर मोदी की दो टूक

Published : Apr 21, 2024, 06:56 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 12:39 PM IST
PM Modi on Freebies

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने फ्रीबीज पर बात करते हु़ए कहा- कभी भी हमारे देश के नागरिकों के सामर्थ्य को कम नहीं आंकना चाहिए।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

पीएम मोदी ने फ्रीबीज पर बात करते हुए कहा- उनकी क्या मजबूरी है, ये वो जानें। निराशा की गर्त में डूबे हुए राजनीतिक दल हाथ-पैर मारने का प्रयास कर रहे हैं। मैं मेरी बात बताता हूं। मुझे लंबे अरसे तक गुजरात में एक मुख्यमंत्री के नाते काम करने का अवसर मिला है। वहीं, 10 साल मुझे लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया। मेरे पास इतना लंबा अनुभव है और मुझे लगता है कि हमें कभी भी हमारे देश के नागरिकों के सामर्थ्य को कम नहीं आंकना चाहिए। मैंने एक बार लालकिले से कहा- जो अफर्ड कर सकते हैं, वो गैस की सब्सिडी छोड़ दें। इस देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोग आए, जिन्होंने गैस सब्सिडी छोड़ दी। आज भी मेरे देश के नागरिक हमसे ज्यादा देश को प्यार करते हैं। हमसे ज्यादा देश के लिए करने को तैयार हैं। हम कम से कम उनको कम न आंकें।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?