'भारत में कहीं भी पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है', UP CM योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान पर किया कटाक्ष

Published : Apr 21, 2024, 06:03 PM IST
Yogi Adityanath

सार

यूपी के CM ने रैली में कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान लोग भूख से मरते थे। किसानों ने आत्महत्या की। युवाओं का पलायन हुआ। बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे। आतंकवादी देश में घुसपैठ कर सकते थे।

पाकिस्तान पर बोले CM योगी। उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार (21 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के कोरबा में रैली को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत में सुरक्षा स्थिति की सराहना की। CM ने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि अगर (भारत में) कहीं भी पटाखा फूटता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है कि वह इसमें शामिल नहीं था। उन्होंने ये टिप्पणी मोदी सरकार और 2014 से पहले की कांग्रेस नीत सरकार के बीच तुलना करते हुए की।

यूपी के CM ने रैली में कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान लोग भूख से मरते थे। किसानों ने आत्महत्या की। युवाओं का पलायन हुआ। बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे। आतंकवादी देश में घुसपैठ कर सकते थे। कहीं भी बम विस्फोट कर सकते थे। योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान जनता है कि अगर वो किसी हमले में शामिल पाया गया तो नए भारत की ताकतें इसके क्षेत्र में घुसपैठ करेंगी और हमला करेंगी।

छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को मतदान

छत्तीसगढ़ में कुल 11 संसदीय क्षेत्र हैं, जिनमें से चार सीटें ST उम्मीदवारों के लिए और एक सीट SC उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। राज्य की बाकी छह सीटें अनारक्षित हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर मतदान हुआ। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर सीटों पर वोटिंग होनी है। 7 मई को तीसरे चरण में शेष सात निर्वाचन क्षेत्रों - सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने ममता बनर्जी को पल्टी कुमारी कहकर किया संबोधित कहा- ‘उन्होंने बीजेपी के सामने किया...’

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?