PM Modi Interview: क्यों बोले मोदी-अब ऑस्ट्रेलिया में हमारा बार्बर-कुक भी जाकर कर सकता है काम

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे हमारी विदेश नीति का फायदा देश के कॉमन मैन को मिल रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Apr 24, 2024 8:52 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 12:46 PM IST

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

हमारे बार्बर-कुक आज चाहें तो ऑस्ट्रेलिया में काम कर सकते हैं

PM मोदी ने विदेश नीति को लेकर कहा- अब जैसे हमने ऑस्ट्रेलिया के साथ एग्रीमेंट किया तो इसमें ऐसा है कि हमारा बार्बर भी अब चाहे तो ऑस्ट्रेलिया में जाकर काम कर सकता है। इसी तरह, हमारा कुक भी ऑस्ट्रेलिया में जाकर काम करना चाहे तो कर सकता है। इससे हर एक सामान्य व्यक्ति को अपॉर्च्युनिटी मिल रही है। तो इसका फायदा कहीं न कहीं कॉमन मैन को ही मिलता है।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

Read more Articles on
Share this article
click me!