PM Modi Interview: गेमर्स से क्यों मिले PM, गेमिंग को लेकर मोदी ने बताया अपना विजन

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गेमिंग और टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए कहा कि गेमिंग का मार्केट बाहर के लोगों के कब्जे में है। इसे मेड इन इंडिया बनाने की जरूरत है।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

Latest Videos

गेमिंग को रिस्ट्रिक्ट करने के बजाय उसे चैनलाइज करना जरूरी

PM मोदी ने कहा- 21वीं सदी टेक्नोलॉजी ड्रिवन है। नॉर्मली मेरे जो एज ग्रुप के लोग हैं और जिस युग से वो निकलकर आए हैं, तब कुछ था नहीं। अगर मुझे सरकार चलानी है तो इसका प्राइमरी नॉलेज होना तो जरूरी है। अब मुझे रुटीन में किसी ने पूछा होता गेमिंग तो मैं बच्चों को कहता अरे टाइम खराब मत करो। मैं उसमें डिटेल में जाने लगा, स्टडी करने लगा तो मुझे लगा कि ये परसेप्शन ठीक नहीं है। हमें उसे रिस्ट्रिक्शन देने के बजाय उसे चैनलाइज करना चाहिए। प्रॉपर वे में डायवर्ट करना चाहिए।

Made in India गेमिंग क्यों न हो?

पीएम मोदी ने आगे कहा- गेमिंग की दुनिया में आज हिंदुस्तान के लोग सबसे ज्यादा हैं। लेकिन गेमिंग का मार्केट बाहर के लोगों के कब्जे में है। मेड इन इंडिया गेमिंग क्यों न हो। भारत के पास इतनी कथाएं हैं, इतनी चीजे हैं। और गेमिंग का दूसरा उपयोग ये है कि हम अपनी नई पीढ़ी को संस्कारित भी कर सकते हैं। कर्नाटक में ही गेमिंग वालों ने एक नदी की गंदगी और उसकी सफाई को लेकर एक गेम बनाई थी। उसके कारण लोग ऑनलाइन जुड़े और अपने-अपने सुझाव दिए। एक के बाद एक स्टेप करते गए। अब हो सकता है कि वो उनके संस्कार बन जाएं। मुझे नई चीज सीखना, नए प्रयोग करना पसंद है।

कंटेंट क्रिएटर देश के लिए बहुत बड़ी एसेट

PM मोदी ने आगे कहा- अब 2012 में अपनी पॉलिटिकल लाइफ में मैंने पहली बार गूगल हैंगआउट किया था। उस समय तो इसका पता ही नहीं था। फिर मैंने एक थ्रीडी होलोग्राम किया था। इन दिनों मैं AI का उपयोग कर रहा हूं। अगर मेरे साथ आपकी फोटो कभी निकली होगी और आप नमो ऐप पर जाकर AI टूल का उपयोग कर अपनी फोटो लगाओगे, तो मेरे साथ जितनी भी आपकी फोटो हैं, पिछले 30-40 साल की सब एक साथ मिल जाएंगी। कंटेंट क्रिएटर भी देश के लिए बहुत बड़ी एसेट्स हैं। वो ग्लोबली कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं। मुझे उनके सामर्थ्य को जानना चाहिए।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market