सच साबित होने जा रही PM की भविष्यवाणी, वायनाड के बाद रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहते हैं राहुल गांधी

Published : Apr 25, 2024, 02:01 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 02:07 PM IST
Narendra Modi prediction

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Asianet News को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ने को लेकर भविष्यवाणी की थी। 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके चलते इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा में देरी हो रही है। कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों से यह जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि 26 अप्रैल को केरल के वायनाड में मतदान होने के बाद इसकी घोषणा होगी। रायबरेली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। अगर राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी सच साबित होगी।

हाल ही में पीएम मोदी ने Asiannet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया था। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। इंटरव्यू में पीएम ने राहुल गांधी के एक और सीट से चुनाव लड़ने को लेकर भविष्यवाणी की थी।

नरेंद्र मोदी ने कहा था- दूसरी सीट की तलाश में हैं कांग्रेस के युवराज

नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) ने उत्तर से भागकर दक्षिण में आश्रय लिया। वायनाड में निकल गए। इस बार उनकी हालत ये है कि वो इंतजार कर रहे हैं कि जैसे ही 26 तारीख को वायनाड का पोलिंग हो जाए वे किसी और सीट की घोषणा उनके लिए करेंगे। वो दूसरी सीट की तलाश में हैं। ये पक्का, लिखकर रखिए मेरे शब्द।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के शहजादे को अपमान करने में मजा आता है, कामदार हूं, नामदार की गालियां सह लूंगा: नरेंद्र मोदी

रायबरेली सीट से चुनाव लड़तीं थीं सोनिया गांधी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़तीं थी। वह राज्यसभा चली गईं हैं।

यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, राहुल गांधी और ओवैसी दोनों औरंगजेब विचारधारा वाले स्कूल के पढ़े

PREV

Recommended Stories

Goa Fire Case: थाईलैंड से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स
MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा