सार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी औरंगजेब विचारधारा वाले स्कूल से ट्रेनिंग लिए हुए हैं। उन्होंने ओवैसी पर भी हमला बोला।
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी दोनों औरंगजेब विचारधारा वाले स्कूल से प्रशिक्षि हैं। इनके मुंह पर लोकतंत्र की बात रहती लेकिन दिल और दिमाग में शरिया चलता रहता है। अनुराग ठाकुर ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में ओवैसी के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करने को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की।
कहीं राहुल और ओवैसी मिले हुए तो नहीं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहीं राहुल और ओवैसी मिले हुए तो नहीं हैं। क्या राहुल गांधी ओवैसी की ‘बी’ टीम तो नहीं या औवैसी ही राहुल गांधी की 'बी' टीम हों। राहुल गांधी तो ओवैसी के साम्प्रदायिक एजेंडे के प्रचारक मालूम होते हैं। कम से कम कांग्रेस के घोषणापत्र से तो कुछ यही नजर आता है।
केंद्रीय मंत्री बोले- पतंग की डोर काटने का समय आ गया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे राहुल गांधी को अमेठी में एक महिला ने शिकस्त दी थी हराया था वैसे ही ओवैसी को भी हैदराबाद में एक महिला ही हराएगी। इससे पूर्व हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार की नामांकन रैली में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माधवी लता के मैदान में आने के बाद से औवेसी सक्रिय नहीं दिख रहे। पतंग की डोर काटने का समय आ गया है।
पढ़ें राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, बोले एक्सरे की बात करते ही कांपने लगे Modi
हैदराबाद के लोग नहीं चाहते ओवैसी
ठाकुर ने कहा कि हैदराबाद के लोग अब ओवैसी की घिसी पिटी राजनीति से तंग आ चुके हैं। वह अब उसे हराना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा हैदराबाद की सड़कों पर हमने भाजपा उम्मीदवार के लिए लोगों का उत्साह और समर्थन देखा है। यह भी आरोप लगाया कि ओवैसी कई बार फर्जी वोटों के आधार पर चुनाव जीते हैं लेकिन फर्जी वोटरों का जिन्न बोतल में बंद हो चुका।
राहुल और प्रियंका पर हमला
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कर्नाटक में उनकी पार्टी के पार्षद की बेटी की 'लव जिहाद' के कारण हत्या की सीबीआई जांच की मांग पर सहमति न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कई पीड़ितों और आरोपियों के नाम भी पढ़े और पूछा कि "'लव जिहाद' के नाम पर अभी और कितनी बेटियों की बलि लेगी कांगेस। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। ये भी कहा कि सैकड़ों हिंदू बेटियों को एक विशेष समुदाय के लोग मार दे रहे हैं। आप दिल में उनके लिए कोई सहानुभूति नहीं।
क्या सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं ये
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि क्या सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है कांग्रेस पार्टी। उन्होंने कहा कि ये लोग राम मंदिर निर्माण के विरोध में रहे, मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। राम सेतु को भी ये लोग काल्पनिक बताते हैं। ऐसी सरकार को जनता ही अब जवाब देगी।