
Putin India Tour Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर को करीब पौने 7 बजे भारत पहुंचे। उन्हें रिसीव करने खुद पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पुतिन का प्लेन पहुंचते ही उनके लिए सबसे पहले रेड कारपेट बिछाया गया। बाद में जब वे विमान से नीचे आए तो मोदी ने गले लगते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार रात पुतिन के सम्मान में एक डिनर होस्ट करेंगे।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का एयरपोर्ट पर ही सांस्कृतिक प्रोग्राम के जरिये वेलकम हुआ। इसके बाद दोनों शीर्ष नेता व्हाइट कलर की कार से प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग की ओर रवाना हो गए। कार से पुतिन-मोदी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, अपने दोस्त प्रेसिडेंट पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा। भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ग्रैंड वेलकम करते पीएम मोदी।