ढोलक निर्माण का गढ़ है यूपी का अमरोहा, 7 हजार लोग करते हैं काम, दूसरे देशों में भी है काफी मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात ( Mann Ki Baat) में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से बात कर सकते हैं। अमरोहा ढोलक निर्माण का गढ़ है। यहा बने ढोलक और तबले की मांग विदेशों में काफी अधिक है।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 3:40 AM IST / Updated: May 29 2022, 09:15 AM IST

अमरोहा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से मन की बात कार्यक्रम के दौरान चर्चा करने वाले हैं। यूपी का यह शहर अपने ढोलकों के लिए देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है। यहां बने ढोलक और तबले की मांग दूसरे देशों में काफी अधिक है।

अमरोहा में ढोलक, तबले और अन्य वाद्य यंत्रों के निर्माण से जुड़ी 300 से अधिक फैक्ट्रियां हैं। इस क्षेत्र में यहां के 7 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस घरेलू उद्योग से अमरोहा के लोग हर साल 100 करोड़ रुपए से अधिका का कारोबार करते हैं। इनके 20 फीसदी से अधिक प्रोडक्ट सऊदी अरब, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, ईरान सहित अन्य देशों को निर्यात होते हैं।

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat का 89वां एपिसोड: पीएम नरेंद्र मोदी आज कर सकते हैं अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से चर्चा

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बिकते हैं अमरोहा के ढोलक
अमरोहा में लकड़ी के बड़े ढोलक और तबले के साथ ही डमरू, बेबी ढोलक, चमेली, बैंगो, एकतारा,  छोटे-छोटे ड्रम और अन्य वाद्य यंत्र भी बनाए जाते हैं। यहां बने प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 99 रुपए से 3 हजार रुपए या इसके अधिक भी हो सकती है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से यहां के कारोबारियों को अच्छे खरीदार मिल रहे हैं और मुनाफा हो रहा है।

यह भी पढ़ें- हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon