
PM Modi in Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों मिजोरम, मणिपुर, असम के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इसी क्रम में वे शनिवार सुबह मिजोरम पहुंचे, जहां उन्होंने पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मिजोरम भारत के रेल नक्शे पर जुड़ गया है। पीएम ने तीन ट्रेनों- आईजोल के सायरंग से दिल्ली (आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस), सायरंग से गुवाहाटी और सायरंग से कोलकाता की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के चलते मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन आप सभी के स्नेह को महसूस कर सकता हूं। बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री मोदी लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके। इसके चलते उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। बता दें कि पीएम मोदी मिजोरम में 9000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : PM मोदी का मणिपुर-मिजोरम दौरा आज, जानें क्यों है खास..10 बड़ी बातें
बता दें कि पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच 5 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कुल 71,850 Cr के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मिजोरम में 9000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद दोपहर को मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचेंगे, जहां 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राजधानी इम्फाल में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
14 सितंबर को पीएम मोदी असम में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे सुबह 11 बजे दरांग में विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:45 पर गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गोलाघाट में ही पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला भी रखेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.