13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार-बंगाल समेत मिजोरम, मणिपुर और असम का दौरा करेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को मिजोरम और मणिपुर से होगी। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में पीएम 8500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
PM Modi Manipur-Mizoram Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 13 सितंबर को मणिपुर पहुंचेंगे। 2023 में वहां मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद ये उनका पहला दौरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मिजोरम के आइजोल से चलकर दोपहर करीब 12:30 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे, जहां 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
चुराचांदपुर में 7300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
मणिपुर के चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में 3600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और एसेट मैनेजमेंट इम्प्रूव प्रोजेक्ट्स के अलावा 2500 करोड़ रुपये से अधिक के 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं।
ये भी देखें : PM मोदी टूर: बिहार, असम समेत 5 राज्यों में 71,850 Cr के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
इम्फाल में 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा, पीएम मोदी मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें मंत्रीपुखरी में नागरिक सचिवालय, आईटी SEZ बिल्डिंग और नया पुलिस हेडक्वार्टर, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और 4 जिलों में महिलाओं के लिए अनूठा बाजार इमा मार्केट शामिल हैं।
पीएम मोदी के मिजोरम-मणिपुर दौरे की 10 खास बातें
- प्रधानमंत्री का दौरा मिजोरम के आइजोल से शुरू होगा, जहां वे 9000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
- इनमें बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन, 45 किलोमीटर लंबी आइज़ोल बायपास सड़क, थेनज़ोल-सियालसुक और खानकावन-रोंगुरा सड़कें और मुआलखांग में एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।
- इसके अलावा पीएम मोदी मिजोरम में लॉन्गतलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पुल और खेलो इंडिया मल्टीपर्पज इंडोर हॉल की आधारशिला भी रखेंगे।
- आइज़ोल को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर इस रेलवे लाइन को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- इसके बाद प्रधानमंत्री मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचेंगे, जो कुकी समुदाय बहुल इलाका है और हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक था। पीएम मोदी 1988 में राजीव गांधी के बाद चुराचांदपुर का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
- दोपहर 2.30 बजे प्रधानमंत्री मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेंगे, जहां वे 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी इंफाल के मंत्रीपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से बने नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय और उसी इलाके में 538 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए नागरिक सचिवालय का उद्घाटन करेंगे। अन्य परियोजनाओं में 3647 करोड़ रुपये की जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार प्रणाली और 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना शामिल हैं।
- इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने X पर लिखा- मैं कल, 13 सितंबर को चुराचांदपुर और इम्फाल में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। हम मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सड़क परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, महिला छात्रावासों आदि की आधारशिला रखी जाएगी।
- बता दें कि मणिपुर में 3 मई, 2023 को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा फैल गई थी। दरअसल, मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ पहाड़ी जिलों में "आदिवासी एकजुटता मार्च" का आयोजन किया गया था। इसके बाद इस क्षेत्र में जमकर जातीय हिंसा हुई।
- मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और उन पर राज्य की अनदेखी का आरोप लगाया। यहां तक कि अगस्त 2023 में कांग्रेस ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसमें मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की।
ये भी पढ़ें : Manipur Violence: 2023 की हिंसा के बाद पहली बार जा रहे पीएम मोदी, देंगे कौन सी सौगात?
