प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच देश के 5 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग राज्यों में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम का ये दौरा बिहार, बंगाल, मिजोरम, मणिपुर और असम का है। 

PM Modi 5 State Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच देश के 5 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम बिहार, बंगाल, मिजोरम, मणिपुर और असम में कुल 71,850 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 13 सितंबर को प्रधानमंत्री सबसे पहले मिज़ोरम का दौरा करेंगे, जहां सुबह करीब 10 बजे राजधानी आइजोल में 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मणिपुर के चूराचांदपुर में करेंगे 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

इसके बाद, प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 12:30 बजे चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे दोपहर लगभग 2:30 बजे इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 13 सितंबर को ही प्रधानमंत्री असम का दौरा करेंगे और शाम लगभग 5 बजे गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के समारोह में भाग लेंगे।

ये भी देखें : Mauritius PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री, रामलला के किए दर्शन, देखें पूरी यात्रा

14 सितंबर को असम में 18,530 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री 14 सितंबर को असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे सुबह लगभग 11 बजे दरांग में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, दोपहर लगभग 1:45 बजे गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गोलाघाट में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे।

15 सितंबर को बंगाल-बिहार का दौरा

15 सितंबर को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 9:30 बजे कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, दोपहर लगभग 2:45 बजे बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे पर बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पूर्णिया में करीब 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें : AI Viral Video Of PM Modi: पीएम मोदी और मां के AI वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला