Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam Ayodhya visit: मॉरिशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगुलाम ने अयोध्या में रामलला व राम दरबार के दर्शन किए। सीएम योगी ने किया स्वागत, कुबेर टीला पर पूजा, सुरक्षा व्यवस्था सख्त, भारत-मॉरिशस रिश्तों पर होगी नई मजबूती।
भगवान राम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को एक खास पल की गवाह बनी, जब मॉरिशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगुलाम यहां पहुंचे। शहर को उनके स्वागत के लिए पोस्टरों और सजावट से संवार दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
काशी से अयोध्या तक आस्था की यात्रा, रामलला और कुबेर टीला के दर्शन
अयोध्या पहुंचने से पहले रामगुलाम ने वाराणसी में स्थित ऐतिहासिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे सीधे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम करीब 30 सदस्यों के साथ दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया, “रामलला के दर्शन और पूजा के बाद वे राम दरबार में भी जाएंगे। इसके बाद उन्हें राम जन्मभूमि की जानकारी दी जाएगी। फिर वे कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद हल्का भोजन कर वे रवाना होंगे।”
यह भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: काशी में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत, मॉरीशस के पीएम संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारत-मॉरिशस रिश्तों में नई मजबूती
अयोध्या पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा, “पूरे जिले में व्यापक तैयारी की गई है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्थल का कई बार निरीक्षण कर लिया है। बाहर से आए सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल तय किया गया है।”
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने आधारभूत ढांचा, स्वास्थ्य, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग गहराने पर सहमति जताई। रामगुलाम का यह दौरा उनके मौजूदा कार्यकाल का पहला विदेश दौरा है, जो 9 से 16 सितम्बर तक भारत में जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Ayodhya-Varanasi Expressway: अब राम नगरी से काशी का सफर सिर्फ 2 घंटे में!
