PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम योगी ने स्वागत किया। काशीवासियों ने रोड शो जैसा स्वागत किया। मॉरीशस के पीएम रामगुलाम गंगा आरती और काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद अयोध्या जाएंगे। 

वाराणसी, 11 सितम्बरः गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से ताज होटल रवाना हुए।

काशीवासियों ने किया PM मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष और पुष्पवर्षा से किया। मोदी ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पूरे रास्ते पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और समर्थन

पुलिस लाइन से निकलते ही महिला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। बटुकों ने शंख बजाए और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच “हर-हर महादेव” के जयकारे लगते रहे। भाजपा कार्यकर्ता जीएसटी सुधारों पर आभार जताने के लिए “GST” और “धन्यवाद” लिखी तख्तियां लेकर खड़े रहे।

यह भी पढ़ें

UP Kabaddi League 2025: सीएम योगी का समर्थन, कबड्डी में दिखेगा नया जोश

प्रधानमंत्री के आगमन पर रोड शो जैसा नजारा

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे मार्ग को सजाया गया था। छह स्थानों पर मंच बनाकर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। पुलिस लाइन से ताज होटल तक का सफर रोड शो जैसा प्रतीत हो रहा था। सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े होकर मोदी का स्वागत करते रहे। कचहरी और अंबेडकर चौराहा जैसे स्थानों पर लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का आगमन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को ही प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी पहुंच गए थे। काशीवासियों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। गुरुवार की शाम वे क्रूज़ से गंगा आरती में शामिल होंगे और 12 सितंबर की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे अयोध्या जाएंगे।

यह भी पढ़ें

UP International Trade Show 2025: इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगा प्रदेश की खानपान परंपरा का जलवा

मुख्यमंत्री योगी का संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अध्यात्म और आधुनिकता के संगम, ‘नई काशी’ में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।