धारा 370 हटाने से संभव हुआ श्रीनगर में भारी मतदान, जुड़ गए हैं हमारे दिल: नरेंद्र मोदी

Published : May 14, 2024, 06:09 PM ISTUpdated : May 14, 2024, 06:30 PM IST
Narendra Modi Rally in Jharkhand

सार

झारखंड के कोडरमा में जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में हुए भारी मतदान से पता चलता है कि धारा 370 की दीवार हटने से हमारे दिल जुड़ गए हैं।

कोडरमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। पीएम ने सोमवार को श्रीनगर में हुए मतदान का जिक्र किया और इसे धारा 370 हटाने से मिली सफलता बताया। यहां 36.88 फीसदी मतदान हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल श्रीनगर में जो मतदान हुआ है। लोकतंत्र के प्रति जिस प्रकार से श्रद्धा व्यक्त की गई है। भारत के संविधान पर जो मुहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था। दशकों में श्रीनगर में इतना भारी मतदान हुआ। लोग उमंग और उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे 370 जाने के कारण यह संभव हुआ है। मोदी के आने के बाद संभव हुआ है। इस एक घटना से ये बात साफ हो जाती है कि मोदी के काम की दिशा सही है। मोदी के प्रयास सही परिणाम लाते हैं।"

 

 

धारा 370 की दीवार हटी तो जुड़ गए हमारे दिल

नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिन-रात गालियां दे रहे थे, कान खोलकर सुन लो, ये धारा 370 की दीवार हटी है, हमारे दिलों को जोड़ दिया है। हमारे सपने, हमारे अरमान, एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के लोकतंत्र के जीवन में इससे बड़ी कोई घटना नहीं हो सकती।"

बौखलाए हुए हैं झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी वाले

पीएम ने कहा, "जब मैं देश हित में इतने काम कर रहा हूं तो झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी वाले बौखलाए हुए हैं। संतुलन खो चुके हैं। यहीं, कोडरमा में इंडी गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी। ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं, जरा यहां आइए, ये नजारा देखिए, माताओं-बहनों का प्यार देखिए। गोली मारने वालों यही मेरा सुरक्षा कवच है।"

यह भी पढ़ें- वाराणसी से नामांकन दाखिल कर पीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन, जानें एनडीए के कौन-कौन नेता रहें मौजूद

उन्होंने कहा, "आपने देखा यहां कांग्रेस के एक मंत्री के कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकले हैं। ये नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हांफ जाती है। मैंने तो अपने जीवन में नोटों का ऐसा ढेर आंखों के सामने नहीं देखा। इससे पहले कांग्रेस के एक सांसद के घर से नोटों का पहाड़ मिला। ये भी पूरे देश ने देखा। ये सारे जिनके यहां से पैसे निकल रहे हैं ये किसके करीबी हैं। इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं वो शाही परिवार के इशारे पर करते हैं।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह का दावा- 4 चरण में 270 सीटें जीतकर मिल गया बहुमत, ममता दीदी बोल रहीं झूठ

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग