अमित शाह का दावा- 4 चरण में 270 सीटें जीतकर मिल गया बहुमत, ममता दीदी बोल रहीं झूठ

पश्चिम बंगाल के बनगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि चार चरणों में 380 सीटों के चुनाव हुए हैं। इनमें से 270 सीट जीतकर बहुमत मिल गया है।

 

बनगांव। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बनगांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के सात में से चार चरण में ही बहुमत पा लेने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला किया।

अमित शाह ने कहा, "4 चरण पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव हो गया है। इन 380 में से मोदी जी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है। अगर आप बंगाल में 30 सीट जिताते हैं तो मैं मतुआ समाज के लोगों को कहने आया हूं, हर एक को घर-घर जाकर CAA से नागरिकता देने का काम भाजपा करेगी।"

Latest Videos

ममता दीदी झूठ बोल रहीं हैं

गृह मंत्री ने कहा, "मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं। ये ममता दीदी झूठ बोल रहीं है कि CAA में जो अर्जी करेंगे उनको तकलीफ आएगी। मैं गारंटी देकर जाता हूं, किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जीने का मौका भी मिलेगा। दुनिया की कोई ताकत मेरे हिंदू शरणार्थी भाई, मेरे बौद्ध शरणार्थी भाई, जैन शरणार्थी भाई को नागरिक बनने से रोक नहीं सकती।"

यह भी पढ़ें- वाराणसी से नामांकन दाखिल कर पीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन, जानें एनडीए के कौन-कौन नेता रहें मौजूद

ममता बनर्जी नहीं रोक सकतीं CAA

अमित शाह ने कहा, “ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति करने के लिए एक ओर घुसपैठियों को तो घुसाती हैं, उनको फर्जी तरीके से नागरिक बनाती हैं और मेरे मतुआ समाज के लोग जो शरणार्थी बनकर आए हैं, उनको नागरिकता देने का विरोध करती हैं। वो कहती हैं बंगाल में हम नहीं देने देंगे। अरे दीदी, आप क्या रोकोगी। नागरिकता केंद्र का विषय है। ममता दीदी आपका समय समाप्त हो गया। 30 सीटें आते ही आपका समय समाप्त हो जाएगा। यहां भी मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”

यह भी पढ़ें- हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता बोलीं- ‘मेडल्स हैं मुझपर दर्ज हो रहे FIR’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025