कर्नाटक के मंड्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी का कब्र खोदने का सपना देख रही है। देश की करोड़ों माताओं-बहनों और देशवासियों का आशीर्वाद उनका सुरक्षा कवच है।
मंड्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के लोगों को 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया और मैसूर-कुशलनगर 4 लेन हाईवे की आधारशिला रखी। इसके साथ ही पीएम ने कई और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मंड्या में पीएम ने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। रोड शो में आए हजारों लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश की। पीएम ने भी लोगों पर फूलों की पंखुड़ियां फेंकी। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पीएम को सुनने पहुंचे। भाषण के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस मोदी का कब्र खोदने का सपना देख रही है और मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे बनाने और गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों और देशवासियों का आशीर्वाद उनका सुरक्षा कवच है।
कांग्रेस ने गरीबों को तबाह किया
पीएम ने कहा, “2014 से पहले कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। उसने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था वो हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख-दर्द से फर्क नहीं पड़ा। 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब की सरकार बनी। गरीब का दुख समझने वाली सरकार बनी। केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया।”
युवाओं की इच्छा है देश में हर जगह बनें आधुनिक एक्सप्रेसवे
पीएम ने कहा, "कर्नाटक के लोगों से अथाह प्यार मिला है। डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार का कर्ज तेज विकास कर ब्याज के साथ चुकाएं। हजारों करोड़ रुपए के जिन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास आज हुआ है, वह इसी प्रयास का हिस्सा है। बीते कई दिनों से देश में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की बहुत चर्चा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हमारे युवाओं की इच्छा रही है कि ऐसे शानदार आधुनिक एक्सप्रेसवे भारत में हर कहीं बनें। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देखकर हमारे युवा गर्व से भरे हुए हैं।"
यह भी पढ़ें- रंगपंचमी पर PM ने कर्नाटक में खेली फूलों की होली, एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे जुटे हजारों लोग
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्र सरकार ने रखे हैं 10 लाख करोड़ रुपए
मोदी ने कहा, "जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी तब भारत ने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को कई गुना बढ़ाया है। इस साल हमने 10 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए रखे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता, बल्कि ये रोजगार, निवेश और कमाई के साधन लाता है। बेंगलुरु और मैसूर दोनों कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं, एक शहर को टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है तो दूसरे को ट्रेडिशन के लिए जाना जाता है। इन दोनों शहरों को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है।"
यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे PM मोदी, लोगों ने फूलों की बारिश से किया स्वागत, किया बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन