लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी: RSS की बड़ी मीटिंग शुरू, होंगे कई बड़े फैसले

Published : Mar 12, 2023, 11:42 AM IST
Mohan Bhagwat

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सालाना बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा (Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha) हरियाणा के पानीपत में शुरू हो गई है। जेपी नड्डा बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 

पानीपत। हरियाणा के पानीपत के समालखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सालाना बैठक (Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha) रविवार से शुरू हो गई है। बैठक 14 मार्च तक चलेगी। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा ले रहे हैं। बैठक के दौरान बड़े फैसले हो सकते हैं।

बैठक शुरू होने के बाद सबसे पहले आरएसएस ने समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव और सीनियर वकील रहे शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही संगठन ने पिछले एक साल में दिवंगत हुए 100 से अधिक राजनीतिक नेताओं और प्रसिद्ध लोगों को श्रद्धांजलि दी।

सामाजिक सद्भाव पर होगी बात

आरएसएस की बैठक में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि सामाजिक सद्भाव का माहौल कैसे बनाया जाए। लोगों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। आरएसएस के मीडिया प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि बैठक के दौरान संगठन के विस्तार योजना की समीक्षा होगी। संगठन 2025 में अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है।

34 संगठनों के अधिकारी बैठक में हो रहे शामिल

बैठक में आरएसएस के एक हजार से अधिक पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले भी बैठक में शामिल हैं। बैठक में भाजपा की ओर से अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए हैं। बैठक में आरएसएस से जुड़े 34 संगठनों के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इन संगठनों में विश्व हिंदू परिषद भी शामिल है। अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा आरएसएस में फैसला लेने वाली सर्वोच्च बॉडी है।

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...