कर्नाटक पहुंचे PM मोदी, लोगों ने फूलों की बारिश से किया स्वागत, किया बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Published : Mar 12, 2023, 07:43 AM ISTUpdated : Mar 12, 2023, 02:19 PM IST
PM Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने मांड्या में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने फूलों की होली खेली।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर्नाटक की यात्रा पर हैं। मांड्या में पीएम ने रोड शो किया। लोगों ने फूलों की बारिश से उनका स्वागत किया है। पीएम ने भी लोगों पर फूलों की पंखुड़ियां फेंकी। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। उन्होंने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और राज्य के लोगों को 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगत दी।

पीएम ने किया इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

  • बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन। इससे बेंगलुरु से मैसूर जाने में तीन घंटे के बदले 75 मिनट लगेंगे। इसे तैयार करने में 8480 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह 118 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।
  • मैसूर-कुशलनगर 4 लेन हाईवे की आधारशिला रखी। 92 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को बनाने में 4130 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन। नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी। इसे 850 करोड़ रुपए में तैयार किया गया है।
  • होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट खंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन। इसकी लगात 530 करोड़ रुपए आई है।
  • पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन का उद्घाटन। इसे हम्पी स्मारकों के डिजाइन पर तैयार किया गया है।
  • श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन। इसके प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है। इसे तैयार करने में 20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
  • धारवाड़ मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। इस योजना पर 1040 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन्हें तैयार करने में 520 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • जयदेव अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखी। इसे तैयार करने में 250 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
  • तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसे करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कोई बाहर जाता है और कहता है कि इस देश में माइक बंद है...हां इमरजेंसी के दौरान माइक बंद हो जाते थे, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कटाक्ष

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति केस में के.कविता फिर तलब: ED ने शनिवार को 9 घंटे तक की मैराथन पूछताछ, 16 मार्च को हाजिर होने के लिए समन

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...