सार

धनखड़ ने कहा कि जब भारत जी20 की अध्यक्षता में अपने गौरव के क्षण बिता रहा है, तो कुछ सांसद हमारे सुपोषित लोकतांत्रिक मूल्यों के विचारहीन अनुचित अपमान में लगे हुए हैं।

Jagdeep Dhankhar slams Rahul Gandhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर शनिवार को निशाना साधा है। ब्रिटेन में राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा में सभापति पद की शपथ लेने के बाद कभी भी माइक बंद नहीं किया गया। मैं राज्यसभा का सभपति हूं, लोकसभा एक बड़ी पंचायत है, जहां कभी भी माइक बंद नहीं किया जाता। लेकिन कोई बाहर जाता है और कहता है कि इस देश में माइक बंद है...हां इमरजेंसी के दौरान एक समय था जब माइक बंद हो जाते थे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को यूपी के मेरठ में थे। यहां उन्होंने एक आयुर्वेद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोला। इसके पहले गुरुवार को भी उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। धनखड़ ने कहा कि जब भारत जी20 की अध्यक्षता में अपने गौरव के क्षण बिता रहा है, तो कुछ सांसद हमारे सुपोषित लोकतांत्रिक मूल्यों के विचारहीन अनुचित अपमान में लगे हुए हैं। डॉ कर्ण सिंह द्वारा लिखित मुंडकोपनिषद पर एक पुस्तक का विमोचन करते हुए धनखड़ ने कहा कि भारत सबसे कार्यात्मक लोकतंत्र है जिसने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। भारत कई मुद्दों पर वैश्विक विमर्श स्थापित कर रहा है।

धनखड़ ने कहा कि कितनी विडम्बना है, कितना कष्टदायक है! जबकि दुनिया एक कार्यात्मक जीवंत लोकतंत्र के रूप में हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना कर रही है, हममें से कुछ सांसद भी शामिल हैं जो हमारे सुपोषित लोकतांत्रिक मूल्यों के विचारहीन अनुचित अपमान में लगे हुए हैं। हम तथ्यात्मक रूप से इस तरह के प्रचंड आयोजन को कैसे सही ठहरा सकते हैं।

लदन में हाउस ऑफ कॉमन्स में राहुल गांधी ने दिया था स्पीच

लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में दिग्गज भारतीय मूल के विपक्षी लेबर पार्टी सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने एक खराब माइक का इस्तेमाल किया। यहां उन्होंने इस खराब माइक का उदाहरण देते हुए कथित तौर पर कहा कि भारत में तो संसद में विपक्ष का माइक ही बंद करा दिया जाता है। गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन आप अभी भी उन्हें चालू नहीं कर सकते हैं। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है।

यह भी पढ़ें:

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

सानिया मिर्जा ने बोला पीएम मोदी को थैंक्स: प्रधानमंत्री ने टेनिस स्टार को लेटर भेजकर की सराहना, बोले-चैंपियन सानिया यकीन नहीं होता कि…