Asianet News | Published : Feb 19, 2024 7:26 AM IST / Updated: Feb 19 2024, 09:01 PM IST

PM Modi UP Visit : यूपी में आज भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य-पीएम मोदी

सार

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की 14,000 से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया।परियोजनाओं को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में लॉन्च किया गया। इसका आयोजन लखनऊ में किया गया। इसके लिए पीएम मोदी दोपहर 1:45 बजे के आसपास लखनऊ पहुंचे। कार्यक्रम में उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

 

04:06 PM (IST) Feb 19

अब हर लाभार्थी को मिल रहा लाभ

हमने यूपी में ईज ऑफ लिवंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर समान बल दिया है। डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे।

 

04:04 PM (IST) Feb 19

हमारी सरकार खुद गरीबों के दरवाजे पर जा रही

पीएम मोदी ने काह कि पहले की सरकारेां में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है।

04:02 PM (IST) Feb 19

अब यहां लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा

पीएम मोदी ने कहा कि यहां कभी सोचा भी नहीं जा सकता था कि निवेश और रोजगार को लेकर उत्तर प्रदेश में ऐसा माहौल भी हो सकता है। आए दिन अपराध, दंगे और छीना-झपटी की खबरें आती रहती थीं। उस समय अगर कोई कहता कि यूपी का विकास होगा तो शायद कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता...आज उत्तर प्रदेश में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश आ रहा है।

 

04:01 PM (IST) Feb 19

विकसित भारत में विकसित उत्तर प्रदेश का हो रहा निर्माण: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम यहां 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण के संकल्प के साथ एकत्र हुए हैं। मुझे बताया गया है कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से 400 से अधिक विधानसभाओं के लाखों लोग इस सेरेमनी से जुड़े हुए हैं। यूपी में 7-8 साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे।

03:58 PM (IST) Feb 19

शहरी या गांव के सभी गरीबों की मदद की: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ नए घर बनाए हैं। हमने शहरी गरीबों को घर के लिए 60 लाख करोड़ की मदद की है।

03:55 PM (IST) Feb 19

2025 का कुंभ मेला यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। ये यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आने वाले समय में टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में यहां बहुत बड़ी संख्या में रोजगार बनने वाले हैं।

03:52 PM (IST) Feb 19

यूपी में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य है। आज देश का हर व्यक्ति वाराणसी और अयोध्या आना चाहता है। हर दिन लाखों लोग इन स्थानों का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।

 

03:50 PM (IST) Feb 19

चाैधरी साहब के नाम पर राजनीति करने वाले उनके विचारों को नहीं मानते

पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी साहब के नाम पर राजनीति करने वाले लोग उनके विचारों को नहीं मानते। आज हम चौधरी साहब से प्रेरणा लेकर देश के किसानों को मदद कर रहे हैं। खेती को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा रहे हैं। गंगाजी के किनारे यूपी में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती होने लगी है। किसानों को कम लागत में अधिक लाभ देने वाली खेती हो रही है।

03:49 PM (IST) Feb 19

चौधरी साहब का सम्मान करना देश के करोड़ों किसानों का सम्मान

पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमने देश के किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया। यह यूपी ही नहीं देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है। लेकिन यह बात कांग्रेस को नहीं पच रही। कांग्रेस गरीब-किसान या मजदूर का सम्मान करना ही नहीं चाहती। कांग्रेस केवल एक परिवार के लिए भारत रत्न चाहती है। 

03:44 PM (IST) Feb 19

पिछली सरकारों पर हमला

PM ने पिछली सरकारों पर भी इशारों-इशारों में हमला करते हुए कहा कि UP के साथ अतीत में ग़लत हुआ है, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने सब बदल दिया है।

03:43 PM (IST) Feb 19

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तारीफ

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 कार्यक्रम के बारें में बात करते हुए मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आकलन सिर्फ़ निवेश से नहीं है। इसमें आशा दिख रही है। भारत के लिये विश्वभर में सकारात्मकता दिख रही है।

03:37 PM (IST) Feb 19

पीएम मोदी ने यूपी की कि तारीफ

पीएम मोदी ने यूपी की तरक्की पर बात करते हुए कहा कि बीते सात साल में UP में क्राइम कम हुआ है। इस दौरान व्यापार,विकास ,विश्वास का माहौल बना है। वहीं UP से एक्सपोर्ट दुगुना हो चुका है और बिजली क्षेत्र में UP सराहनीय काम कर रहा है।

03:36 PM (IST) Feb 19

मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं- पीएम मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं। उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा होता है तो मुझे सबसे ज़्यादा आनंद होता है। UP की तस्वीर बदल रही है। मैं सभी निवेशकों को और UP के युवाओं को बधाई देता हूं।

03:34 PM (IST) Feb 19

भारत ने निवेश से बचने की धारणा तोड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।"

03:20 PM (IST) Feb 19

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बोले मोदी

पीएम मोदी ने 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा ''हम विकसित भारत के लिए विकसित यूपी बनाने का संकल्प लेकर आए हैं।''

03:13 PM (IST) Feb 19

यह देश में अमृत काल है

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। PM ने अबू धाबी में पहले मंदिर का उद्घाटन किया है। यह देश में अमृत काल है क्योंकि हमें पीएम का मार्गदर्शन मिल रहा है।''

03:09 PM (IST) Feb 19

इशारों-इशारों में पिछली सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''देश के विकास में निवेश अहम भूमिका निभाएगा। 2017 से पहले कारोबारी यूपी में निवेश नहीं करना चाहते थे। आज यूपी एक्सप्रेसवे, फ्रेट कॉरिडोर, हवाई अड्डों और विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश के साथ बदल रहा है।

02:59 PM (IST) Feb 19

ये नए भारत का उत्तर प्रदेश है

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि ये नए भारत का उत्तर प्रदेश है।जो विकास से जुड़ चुका है।

02:43 PM (IST) Feb 19

पीएम मोदी आपदा के समय अवसर देखते हैं

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने उद्बबोधन में कहा कि पीएम मोदी आपदा के समय अवसर देखते हैं।

02:34 PM (IST) Feb 19

पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह समेत राज्यपाल अनंदीबेन पटेल मौजूद

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में पहुंचे।उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद है। इनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद है।

02:18 PM (IST) Feb 19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लखनऊ

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार (19 फरवरी) लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।