नागपुर पहुंचे प्रधानमंत्री Narendra Modi, हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

Published : Mar 30, 2025, 10:43 AM ISTUpdated : Mar 30, 2025, 10:52 AM IST
Narendra Modi

सार

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर के दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हेडगेवार और गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। 

Narendra Modi: प्रधानमंत्री आज सुबह संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नागपुर पहुंचे। पीएम ने संघ मुख्यालय का दौरा किया, जो प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला ऐसा कदम है और इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करते हुए संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

संघ के स्मृति मंदिर का किया दौरा

नागपुर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंचे और संघ के स्मृति मंदिर का दौरा किया। वहां जाकर उन्होंने संस्थापक हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि पर पहुचकर डॉ. बीआर आंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। बता दें कि यहीं डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था।
 

ृ2013 में RSS मुख्यालय आए थे नरेंद्र मोदी

मोदी जी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए RSS मुख्यालय आए थे। 2012 में संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे RSS मुख्यालय में मौजूद हुए थे। लेकिन यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री स्वयं RSS मुख्यालय के दौरे पर उपस्थित हैं।

यह भी पढ़ें: आज से हुई चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, PM Modi ने Navratri-Ugadi पर दी शुभकामनाएं

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान