आज ही के दिन 32 साल पहले नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लिया था संकल्प, राम मंदिर बनने पर ही आऊंगा वापस

Published : Jan 14, 2024, 09:42 AM IST
Narendra Modi Ram Mandir

सार

नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी 1992 को राम जन्मभूमि आकर प्रभु श्री राम का दर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया था कि राम मंदिर बनने के बाद ही यहां वापस आऊंगा। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रभु श्री राम का अभिषेक करेंगे। राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बनने से भक्तों का सैकड़ों साल का इंतजार खत्म हो गया है। नरेंद्र मोदी के लिए राम मंदिर को लेकर आज की तारीख (14 जनवरी) का खास महत्व है।

14 जनवरी को ही 32 साल पहले 1992 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकाल रहे नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम जन्मभूमि पहुंचे थे। उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया था और प्रभु श्री राम की पूजा की थी। भगवान राम को टेंट में रखा गया था। यह देखकर वह बेहद भावुक हो गए थे। वह लगातार कुछ देर तक भगवान राम को देखते रहे। दर्शन के बाद एक पत्रकार ने पूछा था कि वापस कब आएंगे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मंदिर बनने के बाद ही लौटूंगा।

 

 

32 साल बाद नरेंद्र मोदी का वह संकल्प पूरा हुआ है। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बना है। मंदिर निर्माण के लिए रास्ता खुलने से लेकर भव्य राम मंदिर बनने तक पूरा काम उस वक्त हुआ जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। 22 जनवरी को वह राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग