चीन से तनातनी के बीच नॉर्थइस्ट जाएंगे PM मोदी, करेंगे 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करेंगे। वह एक दिन की यात्रा पर मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद एलएसी पर तनातनी है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों से लगी भारत-चीन की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करने वाले हैं। वह मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। नरेंद्र मोदी मेघालय और त्रिपुरा में 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।   

गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पीएम मुख्यमंत्री माणिक साहा, कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। 

Latest Videos

मेघालय से त्रिपुरा आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय जाएंगे। इस समारोह में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम माणिक साहा के साथ मेघालय के शिलांग के लिए उड़ान भरेंगे। उनका विशेष विमान त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं की गईं हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए सीएम और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। मंगलवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

मेघालय में पीएम का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- Year Ender: 2022 में भी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता बने PM मोदी, जानें लिस्ट में उनके बाद कौन-कौन

त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी का देशभर में विरोध-दुनिया को गुमराह कर रहा पाकिस्तान

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!