चीन से तनातनी के बीच नॉर्थइस्ट जाएंगे PM मोदी, करेंगे 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Published : Dec 17, 2022, 12:01 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 01:01 PM IST
चीन से तनातनी के बीच नॉर्थइस्ट जाएंगे PM मोदी, करेंगे 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सार

एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करेंगे। वह एक दिन की यात्रा पर मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद एलएसी पर तनातनी है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों से लगी भारत-चीन की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करने वाले हैं। वह मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। नरेंद्र मोदी मेघालय और त्रिपुरा में 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।   

गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पीएम मुख्यमंत्री माणिक साहा, कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। 

मेघालय से त्रिपुरा आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय जाएंगे। इस समारोह में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम माणिक साहा के साथ मेघालय के शिलांग के लिए उड़ान भरेंगे। उनका विशेष विमान त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं की गईं हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए सीएम और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। मंगलवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

मेघालय में पीएम का कार्यक्रम

  • सुबह 10:30 बजे शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। 
  • 11:30 बजे शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह में 2450 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  • 4जी मोबाइल टावर का लोकार्पण करेंगे। 320 से अधिक टावर बन गए हैं और लगभग 890 का निर्माण चल रहा है। 
  • उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर और शिलांग-देंगपसोह रोड का उद्घाटन करेंगे। 
  • तीन राज्यों (मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश) में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। 
  • मशरूम स्पॉन उत्पादन बढ़ाने के लिए बनाए गए स्पॉन प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे।
  • एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। 
  • मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का उद्घाटन करेंगे।
  • असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छह सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 
  • तुरा और शिलॉन्ग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे। 

यह भी पढ़ें- Year Ender: 2022 में भी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता बने PM मोदी, जानें लिस्ट में उनके बाद कौन-कौन

त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री 4350 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 3400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से घर बनाए गए हैं।
  • अगरतला बाईपास (खैरपुर-अमतली) NH-08 के चौड़ीकरण की परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
  • पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) III के तहत 230 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 32 सड़कों और 540 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करने वाली 112 सड़कों के सुधार के लिए आधारशिला रखेंगे।
  • आनंदनगर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी का देशभर में विरोध-दुनिया को गुमराह कर रहा पाकिस्तान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया