एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करेंगे। वह एक दिन की यात्रा पर मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद एलएसी पर तनातनी है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों से लगी भारत-चीन की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नॉर्थइस्ट की यात्रा करने वाले हैं। वह मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। नरेंद्र मोदी मेघालय और त्रिपुरा में 6,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। पीएम मुख्यमंत्री माणिक साहा, कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे।
मेघालय से त्रिपुरा आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय जाएंगे। इस समारोह में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद पीएम माणिक साहा के साथ मेघालय के शिलांग के लिए उड़ान भरेंगे। उनका विशेष विमान त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं की गईं हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए सीएम और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। मंगलवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
मेघालय में पीएम का कार्यक्रम
यह भी पढ़ें- Year Ender: 2022 में भी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता बने PM मोदी, जानें लिस्ट में उनके बाद कौन-कौन
त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम
यह भी पढ़ें- मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी का देशभर में विरोध-दुनिया को गुमराह कर रहा पाकिस्तान