हादसा या हत्या? तेलंगाना के मनचेरियल में आधी रात झोपड़ी में लगी संदिग्ध आग में 6 लोग जिंदा जले

तेलंगाना के मनचेरियल जिले में एक दु:खद घटना में दो बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मर गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रामागुंडम के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अखिल महाजन के अनुसार, मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात रात 1.30 बजे के बाद यह हादसा हुआ।

करीमनगर (Karimnagar). तेलंगाना के मनचेरियल जिले(Mancherial district) में एक दु:खद घटना में दो बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मर गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रामागुंडम के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अखिल महाजन के अनुसार, मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 1.30 बजे के बाद यह हादसा हुआ। घटना के समय पीड़ित सो रहे थे, तभी उनकी खपरैल की झोपड़ी में आग लग गई।

pic.twitter.com/RZC7zGtg53

Latest Videos


डिप्टी पुलिस कमिश्नर अखिल महाजन ने कहा, "आग की लपटों ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।" पीड़ितों में से एक की पहचान मासू शिवैया (50), ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के रूप में हुई है। महाजन ने कहा कि आग संदिग्ध लग रही है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि शवों को निकाल लिया गया है और जांच जारी है। एक पड़ोसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पद्मा और उसका पति शिवैया घर पर ही रहते थे। दो दिन पहले मोनिका (भतीजी), उसके दो बच्चे और एक रिश्तेदार घर पर आए थे। आग लगने के वक्त घर में कुल छह लोग मौजूद थे। लगभग 12-12.30 बजे पड़ोसी ने घर में आग की लपटें देखीं और पुलिस को सूचित किया। दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग में घर पूरी तरह से नष्ट हो गया।  हादसे में घर के मालिक शिवैया के अलावा उनकी पत्नी पद्मा (45), पद्मा की बड़ी बहन की बेटी मोनिका (23) और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई।


तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी 12 सितंबर को ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लगने से  8 लोगों की मौत हो गई थी। मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर स्थित एक होटल में आग फैली थी। प्रारंभिक जांच से पता चला था कि इमारत के तहखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस बेसमेंट का उपयोग शोरूम के मालिक द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टोर करने के लिए किया जाता था। कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट तब हुआ था, जब बैटरी चार्ज की जा रही थी। आग जल्द ही होटल रूबी प्राइड में फैल गई, जहां कम से कम 22 मेहमान ठहरे हुए थे।


शनिवार को आग लगने की एक घटना नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में स्थित फीनिक्स अस्पताल  में भी हुई। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। दिल्ली फायर सर्विसेज ने कहा कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एक सीनियर आफिसर के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 9.07 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग अस्पताल के कार्यालय और बेसमेंट में लगी और आग पर सुबह 9.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
मलेशिया में लैंडस्लाइड: पिकनिक स्पॉट पर लगे कैम्पों पर टूटकर गिरा पहाड़, मलबे में दबे थे ये मासूम, 12 PICS
AP के पलनाडु जिले में YSRCP और TDP के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पत्थरों-लाठियों से किया हमला, धारा 144

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश