संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे मोदी, पुतिन और जिनपिंग, जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस सत्र में शामिल नहीं होंगे।

नई दिल्ली। 18 सितंबर से संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। रूस से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन से उपराष्ट्रपति हान झेंग जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में दो मुख्य मुद्दों (रूस-यूक्रेन युद्ध और ग्लोबल साउथ से संबंधित मुद्दे) पर बात होनी है। सत्र में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की हिस्सा लेंगे। वह 19 सितंबर को महासभा और 20 सितंबर को सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे। पिछले साल सितंबर में उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से अपनी बात रखी थी।

Latest Videos

न्यूयॉर्क में होने वाले इस सत्र में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भाग लेंगे। हालांकि यूक्रेन और रूस के आमने-सामने होने की संभावना कम है। जेलेंस्की जब बोलेंगे तब लावरोव बाहर रहेंगे। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 26 सितंबर को सत्र में भाग लेंगे।

यूक्रेन जंग का मुद्दा रह सकता है हावी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र के दौरान यूक्रेन और रूस को लेकर सबसे अधिक बहस किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर भी बात की जाएगी। पिछले साल के सत्र में भी रूस-यूक्रेन संघर्ष पर खूब बात हुई थी। इस बार ग्लोबल साउथ के राजनयिक उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चिंता के मुद्दों को भी महत्व दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Global Leader Approval Rating: G20 के बाद वर्ल्ड के सबसे पापुलर नेता बने नरेन्द्र मोदी, 7वें पायदान पर Joe Biden

19 सितंबर को भाषण देंगे जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 19 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे। बाइडेन के भाषण पर भारत की भी नजर रहेगी। आठ सितंबर को नई दिल्ली में जो बाइडेन और नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करते हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि वह इस मुद्दे पर बोलते हैं या नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh