एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर पीएम मोदी ने देश को किया समर्पित, देखें यशोभूमि की इनसाइड वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में बने 'यशोभूमि' (Yashobhoomi) का उद्घाटन किया। हम आपके लिए यशोभूमि की पहली इनसाइड वीडियो लेकर आए हैं।

 

Vivek Kumar | Published : Sep 16, 2023 6:19 AM IST / Updated: Sep 17 2023, 01:20 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन किया। इसे 'यशोभूमि' (Yashobhoomi) भी कहा जा रहा है। हम आपके लिए यशोभूमि की पहली इनसाइड वीडियो लेकर आए हैं। 1:41 मिनट के इस वीडियो में आप यशोभूमि की भव्यता को देख सकते हैं। यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक है।

 

 

यशोभूमि में हैं 15 कन्वेंशन हॉल

यशोभूमि दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजनों का मुख्य केंद्र बन गया है। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।

ग्रैंड बॉलरूम में एक साथ 2,500 लोग बैठ सकते हैं। इसमें एक ओपन एरिया भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग हॉल्स को विभिन्न लेवल के मीटिंग्स आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यशोभूमि में है 1.07 लाख वर्ग मीटर में फैली प्रदर्शनी

यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक है। 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का इस्तेमाल प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 'यशोभूमि' की 8 इनसाइड PHOTOS: इंटरनेशनल मीटिंग्स-कांफ्रेंस की सुविधा, खूबसूरती गजब-PM मोदी करेंगे उद्घाटन

यशोभूमि में बर्बाद नहीं होगा पानी

यशोभूमि के निर्माण में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। यशोभूमि में इस्तेमाल किए गए 100 फीसदी पानी का ट्रिटमेंट किया जाएगा। इसके बाद पानी का फिर से इस्तेमाल होगा। बारिश के पानी को भी जमा करने के इंतजाम किए गए हैं। छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जुड़ जाएगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!