Anantnag Encounter: बम गिरने पर भागे आतंकी, देखें ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड वीडियो

Published : Sep 16, 2023, 10:05 AM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 10:09 AM IST
Anantnag Encounter Drone footage

सार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी है। ड्रोन कैमरे से लिए गए वीडियो में बम गिराए जाने के बाद एक आतंकी बचने के लिए इधर-उधर भागता दिखा है।

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन वीर जवानों की जान गई है। इनमें दो अधिकारी थे। एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हुई है।

आतंकी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित गुफा में छिपे हुए हैं। घना जंगल होने के चलते आतंकियों पर नजर रखने में परेशानी हो रही है। इसके लिए सुरक्षा बलों के जवान इजरायल से लिए गए हेरॉन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रोन की मदद से आतंकियों पर बम गिराए गए। इसके साथ ही रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट भी फायर किए गए।

 

 

ड्रोन कैमरे से लिए गए वीडियो में एक आतंकी बचने के लिए इधर-उधर भागता दिखा है। बुधवार सुबह मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक, जम्मू-कश्मीर के उपाधीक्षक हुमायूं भट और एक सैनिक की मौत होने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। आज सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को निशाना बनाने के लिए बड़े बम का इस्तेमाल किए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें- एक तरफ जंगल-दूसरी तरफ खाई: पढ़ें 4 दिन से चल रहे अनंतनाग एनकाउंटर की इनसाइड कहानी

यह भी पढ़ें- ड्रोन से हथियार और ड्रग्स की तरह पाकिस्तान भेजेगा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा कर रहा तैयारी, देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग