मरीज की जान लेने के मामले में कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वारयल, ये हैं लक्षण

मरीज की जान लेने के मामले में निपाह वायरस (Nipah Virus) कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक हैं। निपाह वायरस का मृत्युदर 40-70 फीसदी है। कोरोना का मृत्युदर 2-3 फीसदी है।

नई दिल्ली। केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) के संक्रमण का छठा मामला सामने आया है। इसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में कोरोना महामारी के दिनों जैसी स्थिति है। जहां भी संक्रमित मिल रहे हैं उस इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह सावधानी बेहद जरूरी है क्योंकि मरीज की जान लेने के मामले में निपाह वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है।

ICMR (Indian Council of Medical Research) के चीफ डॉ. राजीव बहल ने कहा है कि निपाह वायरस के संक्रमण के मामले में मृत्युदर कोरोना की तुनला में अधिक है। निपाह वायरस का मृत्युदर 40-70 फीसदी है। वहीं, कोरोना का मृत्युदर 2-3 फीसदी है। इसका मतलब है कि निपाह से संक्रमित हुए 100 में से 40 से 70 मरीज की जान चली जाती है। वहीं, कोरोना से अगर 100 लोग संक्रमित हुए तो उनमें से 2-3 लोगों की जान जाती है।

Latest Videos

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को निपाह वायरस के एक नए मामले की पुष्टि हुई। इससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या छह हो गई। यहां निपाह के चलते दो मरीजों की मौत हुई है। केरल में मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया से निपाह वायरस संक्रमण के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक की आपूर्ति करने का आह्वान किया है।

ICMR बनाएगा निपाह का टीका

दक्षिणी राज्य में निपाह वायरस का संक्रमण बार-बार फैल रहा है। इसकी मृत्युदर भी अधिक है। इसके चलते ICMR इस वायरल बीमारी के खिलाफ टीका विकसित करने पर काम शुरू करने की योजना बना रहा है। डॉ. बहल ने कहा, "हमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ खुराकें मिलीं। वर्तमान में खुराकें केवल 10 रोगियों के लिए उपलब्ध हैं।"

यह भी पढ़ें- केरल को कोरोना काल जैसे खौफनाक दिन दिखा रहा निपाह, 10 प्वाइंट में पढ़ें बड़ी बातें

निपाह वायरस के लक्षण

निपाह वायरस चमगादड़ से इंसानों में फैलता है। WHO के अनुसार निपाह वायरस फल खाने वाले चमगादड़ों के कारण फैलता है। यह सिर्फ मनुष्यों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी संक्रमित करता है। निपाह का संक्रमण होने पर मरीज में सांस संबंधी परेशानी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी आना या उल्टी आने जैसा महसूस होना जैसे प्रमुख लक्षण दिखते हैं।

यह भी पढ़ें- केरल में लगातार पांव पसार रहा निपाह वायरस: कर्नाटक के कई जिलों में अलर्ट, देखें लिस्ट

कोझिकोड में 24 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान को 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसमें स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि वर्तमान में संक्रमित व्यक्तियों की संपर्क सूची में 1,080 लोग हैं, जबकि 130 लोगों को सूची में शामिल किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
फडणवीस के सिर पर होगा ताज या चौंकाएगी BJP! फिर दिल्ली पहुंच रहे शिंदे; कौन बनेगा CM?
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत