ड्रोन से हथियार और ड्रग्स की तरह पाकिस्तान भेजेगा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा कर रहा तैयारी, देखें वीडियो

Published : Sep 16, 2023, 09:49 AM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 10:09 AM IST
Lashkar e Taiba use Drones for Dropping Terrorists

सार

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) ड्रोन की मदद से आतंकियों को सीमा पार कराकर भारत भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टेस्टिंग की जा रही है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से अब तक भारत में ड्रोन की मदद से ड्रग्स और हथियार भेजे जा रहे हैं। अब पाकिस्तान की कोशिश है कि ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों को भारत पहुंचाया जाए। इसके लिए उसने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) को साधन उपलब्ध कराए हैं।

लश्कर-ए-तैयबा को ऐसे ड्रोन मिले हैं जो इंसान का वजन उठाकर उड़ान भर सकते हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार यह आतंकी संगठन इन दिनों इंसानों को ड्रोन की मदद से हवा में ले जाने की टेस्टिंग कर रहा है। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

 

 

लश्कर-ए-तैयबा ड्रोन के माध्यम से आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में गिराने की क्षमता को टेस्ट कर रहा है। इसके लिए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो 70 किलो तक का वजन लेकर उड़ सकते हैं।

लश्कर आतंकियों को दे रहा ड्रोन पकड़कर उड़ने की ट्रेनिंग

लश्कर के कैंम्प में आतंकियों को ड्रोन पकड़कर हवा में उड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सामने आए वीडियो में आतंकी को पानी में गिराते दिखाया गया है। यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो लश्कर हवा के रास्ते पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सीमा पार कराएगा। खुफिया सूत्रों के अनुसार पिछले महीने ऐसे ही ड्रोन का इस्तेमाल कर एक आतंकी को पंजाब में गिराया गया था।

यह भी पढ़ें- एक तरफ जंगल-दूसरी तरफ खाई: पढ़ें 4 दिन से चल रहे अनंतनाग एनकाउंटर की इनसाइड कहानी

आतंकी कर रहे उन्नत ड्रोन इस्तेमाल

लश्कर के आतंकी बेहद उन्नत ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह 70 किलोग्राम वजन लेकर उड़ सकता है। इसकी मदद से इंसान और हथियारों को आसानी से सीमा पार पहुंचाया जा सकता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह ड्रोन आसानी से 60 किलोमीटर की दूरी तक आतंकी को पहुंचाकर लौट सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से चलाया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग