सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स का बड़ा कदम, इन चैट को पढ़ने के बाद रिया सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने  रिया समेत अन्य के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, जांच में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट्स से ड्रग की साजिश का शक हुआ। बताया जा रहा है कि इन चैट्स को रिया ने पहले डिलीट कर दिया था।
 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने  रिया समेत 5 के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, जांच में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट्स से ड्रग की साजिश का शक हुआ। बताया जा रहा है कि इन चैट्स को रिया ने पहले डिलीट कर दिया था।

- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर केस दर्ज किया गया। दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी।

Latest Videos

रिया ने ड्रग डीलर से बात की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक चैट में रिया और गौरव आर्या के बीच की है। गौरव वही शख्स है जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। चैट में रिया ने लिखा है अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। यह मैसेज गौरव ने रिया को 8 मार्च 2017 को भेजा था।

एक चैट में रिया ने स्ट्रांन्ग ड्रग के बारे में पूछा
दूसरी चैट में रिया गौरव से पूछा कि तुम्हारे पास एमडी है। MD का मतलब MDMA है। यानी Methylenedioxymethamphetamine एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है। रिया की एक और चैट जया साहा के साथ है। 25 नवंबर 2019 की चैट में रिया ने जया से कहती हैं कि मैंने उससे श्रुति से को ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।

- चौथी चैट में रिया कहती है, थैंक्यू सो मच। जवाब में जया ने कहा, नो प्रॉब्लम ब्रो। उम्मीद है कि यह मददगार होगा।

अप्रैल 2020 को भी ड्रग की बात
एक चैट मिरांडा और रिया के बीच की है। अप्रैल 2020 की चैट में मिरांडा कहता है, हाय रिया। स्टफ लगभग खत्म हो चुका है। एक चैट में रिया ने मिरांडा से पूछा, क्या हम यह शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है। यह लोवर लेवल का ड्रग माना जाता है। यह चैट भी अप्रैल 2020 की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?