
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बैंकों के बोझ को कम करने के लिए वित्तीय मदद की मंजूरी दी है। केंद्र ने बैड बैंक को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का अप्रूवल दिया है। यह रकम नेशनल असेट रि-कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) यानी बैड बैंक के लिए सरकार की ओर से दी गई गारंटी है। गारंटी पांच साल के लिए वैध होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी हजारों करोड़ के गारंटी की जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30,600 करोड़ रुपए की गारंटी को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि बीते 6 वर्षों में बैंकों द्वारा 5,01,479 लाख करोड़ रुपये की वसूली की गई। केवल बट्टे खाते में डाली गई संपत्ति से 99,996 करोड़ रुपये वसूल की गई राशि शामिल है।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड यानी NARCL बैंकों की बैलेंस शीट में एनपीए को एकत्रित करेगी और पेशेवर रूप से उनका प्रबंधन और निपटान करेगी। उन्होंने NARCL के साथ, एक इंडिया डेब्ट रिजॉल्यूशन कंपनी लिमिटेड भी स्थापित करने की बात कही है।
सीतारमण ने कहा कि बैंक अपने कर्ज के बोझ से बाहर आने में सक्षम हो रहे हैं। इससे बैंक मुनाफा कमाने के साथ बाजार से पैसा भी जुटा रहे हैं।
बैड लोन वित्तीय संस्थानों के एकाउंट से हट जाएंगे
इस बार के आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बैड बैंक का जिक्र किया था। इस बैंक की स्थापना दूसरे वित्तीय संस्थानों से बैड लोन को खरीदने के लिए की जा रही है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) को 'बैड बैंक' स्थापित करने का काम सौंपा गया था। इस बैंक की मदद से बैड लोन वित्तीय संस्थानों के एकाउंट से हट जाएंगे। इसका फायदा उन बैंकों को मिलेगा जिनकी वित्तीय स्थिति एनपीए की वजह से चरमराई हुई है। ऐसे बैंकों से बैड लोन हट जाएंगे और बैलेंशशीट मजबूत हो जाएगी।
केनरा बैंक है बैड बैंक का प्रायोजक
पिछले महीने आईबीए ने 6,000 करोड़ रुपये के NARCL की स्थापना के लिए लाइसेंस हासिल करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक के पास आवेदन दिया था। इस बीच, सरकार के स्वामित्व वाले केनरा बैंक ने 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ NARCL का प्रमुख प्रायोजक बनने की इच्छा जतायी है। प्रस्तावित NARCL में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी हिस्सेदारी निजी क्षेत्र के बैंकों के पास होगी।
यह भी पढ़ें:
USA, UK, Japan समेत 18 देशों के डेली वैक्सीनेशन से अधिक अपने देश में रोज लग रही वैक्सीन
भारत को दहलाने की थी साजिश, 6 राज्यों के 15 शहरों में त्योहारों पर सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे आतंकी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.